ETV Bharat / state

बिहार में 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न, CM नीतीश और तेजस्वी यादव ने दी शुभकामनाएं - दरभंगा

बिहार की राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान में नीतीश कुमार और अपने आवास से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झंडा फहराकर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी. इसके अतिरिक्त आजादी के पर्व के मौके पर बिहार के कई जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:27 PM IST

पटना : पूरे देश में उत्साह के साथ 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने झंडा फहराकर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी. इसके अतिरिक्त आजादी के पर्व के मौके पर बिहार के कई जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

पटना स्थित गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने किया ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के पल का पटनावासी भी साक्षी बने. दरअसल हर वर्ष गांधी मैदान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का उत्सव देखने पटना के साथ ही अन्य जिले के लोग भी पहुंचे थे. वहीं इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी. इसलिए सैकड़ों लोगों ने पटना के गांधी मैदान के बाहर बने चहारदीवारी से पूरे उत्सव का नजारा लिया.

पटना स्थित पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव ने किया ध्वजारोहण

तेजस्वी यादव ने किया ध्वजारोहण
वहीं पटना स्थित अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड पर नेता प्रतिपक्ष ने झंडोत्तोलन कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

पटना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जलेबी बनाता हलवाई

जलेबी की मिठास पड़ी फीकी
गौरतलब है कि पन्द्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर लोग एक दूसरे को जलेबी खिलाकर मुंह मीठा कराकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते थे. वहीं इस बार कोरोना महामारी के चलते लोगो में भय व्याप्त है. इस कारण बाहर के खाद्य पदार्थ खरीदने से लोग परहेज कर रहे हैं. इससे हमारी राष्ट्रीय मिठाई जलेबी भी फीकी रह गई.

दरभंगा स्थित लालकिला पर ध्वजारोहण

ऐतिहासक राजकिले पर ध्वजारोहण
दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार का लालकिला कहे जाने वाले, दिल्ली के लाल किले से 10 फीट ऊंचे और फतेहपुर सीकरी किले के द्वार की तर्ज पर बने दरभंगा के ऐतिहासक राजकिले पर युवाओं ने ध्वजारोहण किया. 'टीम गौरवशाली दरभंगा' और 'मिथिला स्टूडेंट यूनियन' से जुड़े छात्रों-युवाओं ने 62 फीट ऊंचे किले पर चढ़कर तिरंगा फहराया. युवाओं ने उपेक्षित पड़े इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के प्रति सरकार, प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की उदासीनता पर नाराजगी भी जताई.

मुगल और अंग्रेजी वास्तुकला का बेजोड़ नमूना
बता दें कि दरभंगा राजकिला का निर्माण वर्ष 1940 दशक में दरभंगा के आखिरी महाराज सर कामेश्वर सिंह ने शुरू करवाया था. यह तीन तरफ से बना लेकिन यह एक तरफ से अधूरा रह गया. यह मुगल और अंग्रेजी वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है. वहीं प्रशासन और संबंधित विभाग की अनदेखी की वजह से आज इसकी दीवारों में कई जगह दरार आ गई है.

सिवान में घर पर बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

लोगों ने घरों में मनाया आजादी का पर्व
सिवान : देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. इसी क्रम में बिहार में लॉकडाउन है, इसलिए सरकारी ऑफिस और कुछ खास जगह पर ही ध्वजारोहण किया गया. हालांकि लोगों के उत्साह में कहीं से कोई कमी नहीं रही. वहीं बाहर निकलने में मनाही के कारण सिवान में लोगों ने स्वतंत्रता दिवस का पर्व अपने घरों पर ही मनाया.

पटना : पूरे देश में उत्साह के साथ 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने झंडा फहराकर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी. इसके अतिरिक्त आजादी के पर्व के मौके पर बिहार के कई जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

पटना स्थित गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने किया ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के पल का पटनावासी भी साक्षी बने. दरअसल हर वर्ष गांधी मैदान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का उत्सव देखने पटना के साथ ही अन्य जिले के लोग भी पहुंचे थे. वहीं इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी. इसलिए सैकड़ों लोगों ने पटना के गांधी मैदान के बाहर बने चहारदीवारी से पूरे उत्सव का नजारा लिया.

पटना स्थित पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव ने किया ध्वजारोहण

तेजस्वी यादव ने किया ध्वजारोहण
वहीं पटना स्थित अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड पर नेता प्रतिपक्ष ने झंडोत्तोलन कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

पटना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जलेबी बनाता हलवाई

जलेबी की मिठास पड़ी फीकी
गौरतलब है कि पन्द्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर लोग एक दूसरे को जलेबी खिलाकर मुंह मीठा कराकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते थे. वहीं इस बार कोरोना महामारी के चलते लोगो में भय व्याप्त है. इस कारण बाहर के खाद्य पदार्थ खरीदने से लोग परहेज कर रहे हैं. इससे हमारी राष्ट्रीय मिठाई जलेबी भी फीकी रह गई.

दरभंगा स्थित लालकिला पर ध्वजारोहण

ऐतिहासक राजकिले पर ध्वजारोहण
दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार का लालकिला कहे जाने वाले, दिल्ली के लाल किले से 10 फीट ऊंचे और फतेहपुर सीकरी किले के द्वार की तर्ज पर बने दरभंगा के ऐतिहासक राजकिले पर युवाओं ने ध्वजारोहण किया. 'टीम गौरवशाली दरभंगा' और 'मिथिला स्टूडेंट यूनियन' से जुड़े छात्रों-युवाओं ने 62 फीट ऊंचे किले पर चढ़कर तिरंगा फहराया. युवाओं ने उपेक्षित पड़े इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के प्रति सरकार, प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की उदासीनता पर नाराजगी भी जताई.

मुगल और अंग्रेजी वास्तुकला का बेजोड़ नमूना
बता दें कि दरभंगा राजकिला का निर्माण वर्ष 1940 दशक में दरभंगा के आखिरी महाराज सर कामेश्वर सिंह ने शुरू करवाया था. यह तीन तरफ से बना लेकिन यह एक तरफ से अधूरा रह गया. यह मुगल और अंग्रेजी वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है. वहीं प्रशासन और संबंधित विभाग की अनदेखी की वजह से आज इसकी दीवारों में कई जगह दरार आ गई है.

सिवान में घर पर बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

लोगों ने घरों में मनाया आजादी का पर्व
सिवान : देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. इसी क्रम में बिहार में लॉकडाउन है, इसलिए सरकारी ऑफिस और कुछ खास जगह पर ही ध्वजारोहण किया गया. हालांकि लोगों के उत्साह में कहीं से कोई कमी नहीं रही. वहीं बाहर निकलने में मनाही के कारण सिवान में लोगों ने स्वतंत्रता दिवस का पर्व अपने घरों पर ही मनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.