ETV Bharat / state

बिहार के इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का पाञ्चजन्य शंख आज भी है मौजूद, आप जानते हैं क्या

ऐसे तो बिहार में कई ऐसे प्राचीन मंदिर देखने को मिलते हैं. इसमें गया का विष्णुपद मंदिर भी मौजूद है, लेकिन इसबार ईटीवी भारत एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहा है, जो छठी शताब्दी का है. इस मंदिर में आज भी 500 से 700 साल पुराने बर्तन, पेड़ और भगवान श्रीकृष्ण का शंख मौजूद है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 6:32 AM IST

पटना की भीखमदास ठाकुरबाड़ी

पटनाः बिहार के पटना की भीखमदास ठाकुरबाड़ी है, जो छठी शताब्दी की बतायी जाती है. इस मंदिर में कई साक्ष्य आज भी मौजूद हैं, जो करीब 500 से 700 साल पुराने बताए जाते हैं. इसमें भगवान श्रीकृष्ण का शंख, कभी पत्ते न झड़ने वाले मौलश्री का पेड़ और प्राचीनकाल के बर्तन आज भी मौजूद हैं. इस मंदिर के बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने यहां के महंत जय नारायण दास से खास बातचीच की. उन्होंने इस मंदिर के इतिहास के बारे में खास जानकारी दी.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

पटना की प्राचीन ठाकुरबाड़ीः भीखमदास ठाकुरबाड़ी ऐतिहासिक चीजों को संजोंकर रखने के लिए प्रसिद्ध है. बातचीत के दौरान भीखमदास ठाकुरबाड़ी के मुख्य महंत जय नारायण दास ने मंदिर के ऐतिहासिक काल के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यह ठाकुरबाड़ी सबसे पुरानी है. पटना के इस मठ के बारे में लोग जानते तो हैं, लेकिन इसकी विशेषता के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं.

भीखमदास ठाकुरबाड़ी
भीखमदास ठाकुरबाड़ी

500 साल पुराने मौलश्री पेड़ः महंत के अनुसार मंदिर परिसर में एक मौलश्री का पेड़ है, जो 500 साल पुराना है. उन्होंने इस पेड़ के बारे में बताया कि इसका कभी भी पत्ता नहीं झड़ता है. पत्ता झड़ने से पहले ही इसमें नए पत्ते निकल आते हैं. हमेशा हराभरा रहता है. इसका जड़ भी इधर-उधर नहीं फैलता है. सीधे जमीन के अंदर इसका जड़ रहता है. मंदिर आने वाले लोग इस पेड़ की पूजा अर्चना करते हैं.

कभी पतझड़ न होने वाले पेड़
कभी पतझड़ न होने वाले पेड़

700 साल पुराने बर्तनः इस ठाकुरबाड़ी में खाना बनाने वाले कई बर्तन भी मौजूद हैं, जो 700 साल पुराने हैं. ये सभी पीतल के बर्तन हैं, जो लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता था. हालांकि अब गैस चूल्हा पर खाना बनने के कारण इसका उपयोग नहीं होता है. इसिलए इसे सुरक्षित तरीके से रखा गया है. महंत ने बताया कि इस बर्तन में खाना काफी स्वादिष्ट बनता है और शरीर के लिए भी फायदेमंद रहता है.

700 साल पुराने बर्तन
700 साल पुराने बर्तन

भगवान श्रीकृष्ण का शंखः महंत बताते हैं कि इस मंदिर में 500 वर्ष पुराने शंखों का संग्रह है. 100 ग्राम से लेकर ढाई किलो तक शंक मौजूद है. एक पाञ्चजन्य शंख है, जिसे महाभारत में भगवान श्रीकृष्णा बजाते थे. युद्ध शुरू होने और खत्म होने के लिए शंख बजाया जाता था. इस शंख की ध्वनि काफी दूर तक जाती थी, लेकिन काफी पुराना होने के कारण अब यह नहीं बजता है. पूर्वजों के द्वारा 25 शंख को इकट्ठा कर रखा गया है. इसके लिए म्यूजियम बनाया जाएगा.

भगवान श्रीकृष्ण का पाञ्चजन्य शंख
भगवान श्रीकृष्ण का पाञ्चजन्य शंख

"यह मंदिर छठी शताब्दी का है. इस मंदिर परिसर में 500 साल पुराना पेड़ है, जिसका कभी पत्ता नहीं झड़ता है. 700 साल पुराने पीतल के बर्तन हैं, जिसमें पहले खाना बनाया जाता था. 500 साल पुराने शंख भी मौजूद हैं. एक शंक ऐसा भी है, जिसे महाभारत के दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने बजाया था. इस सभी को संग्रह करने के लिए म्यूजियम बनाया जाएगा. अगले साल तक तैयार हो जाएगा." -जय नारायण दास, मुख्य महंत, भीखमदास ठाकुरबाड़ी

Gaya Shiva Temple: गया के इस शिवमंदिर की है अनोखी मान्यता, जानिए कैसे बना था शिवलिंग

भगवान श्रीराम ने गया के इस मंदिर में की थी पूजा, स्फटिक के शिवलिंग स्वरूप में स्थापित हैं भोलेनाथ

गया के विष्णुपद गुरुद्वारा में 700 साल पहले आए थे गुरुनानक देव जी महराज, उदासी के दिनों में यहां रुके थे

पटना की भीखमदास ठाकुरबाड़ी

पटनाः बिहार के पटना की भीखमदास ठाकुरबाड़ी है, जो छठी शताब्दी की बतायी जाती है. इस मंदिर में कई साक्ष्य आज भी मौजूद हैं, जो करीब 500 से 700 साल पुराने बताए जाते हैं. इसमें भगवान श्रीकृष्ण का शंख, कभी पत्ते न झड़ने वाले मौलश्री का पेड़ और प्राचीनकाल के बर्तन आज भी मौजूद हैं. इस मंदिर के बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने यहां के महंत जय नारायण दास से खास बातचीच की. उन्होंने इस मंदिर के इतिहास के बारे में खास जानकारी दी.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

पटना की प्राचीन ठाकुरबाड़ीः भीखमदास ठाकुरबाड़ी ऐतिहासिक चीजों को संजोंकर रखने के लिए प्रसिद्ध है. बातचीत के दौरान भीखमदास ठाकुरबाड़ी के मुख्य महंत जय नारायण दास ने मंदिर के ऐतिहासिक काल के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यह ठाकुरबाड़ी सबसे पुरानी है. पटना के इस मठ के बारे में लोग जानते तो हैं, लेकिन इसकी विशेषता के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं.

भीखमदास ठाकुरबाड़ी
भीखमदास ठाकुरबाड़ी

500 साल पुराने मौलश्री पेड़ः महंत के अनुसार मंदिर परिसर में एक मौलश्री का पेड़ है, जो 500 साल पुराना है. उन्होंने इस पेड़ के बारे में बताया कि इसका कभी भी पत्ता नहीं झड़ता है. पत्ता झड़ने से पहले ही इसमें नए पत्ते निकल आते हैं. हमेशा हराभरा रहता है. इसका जड़ भी इधर-उधर नहीं फैलता है. सीधे जमीन के अंदर इसका जड़ रहता है. मंदिर आने वाले लोग इस पेड़ की पूजा अर्चना करते हैं.

कभी पतझड़ न होने वाले पेड़
कभी पतझड़ न होने वाले पेड़

700 साल पुराने बर्तनः इस ठाकुरबाड़ी में खाना बनाने वाले कई बर्तन भी मौजूद हैं, जो 700 साल पुराने हैं. ये सभी पीतल के बर्तन हैं, जो लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता था. हालांकि अब गैस चूल्हा पर खाना बनने के कारण इसका उपयोग नहीं होता है. इसिलए इसे सुरक्षित तरीके से रखा गया है. महंत ने बताया कि इस बर्तन में खाना काफी स्वादिष्ट बनता है और शरीर के लिए भी फायदेमंद रहता है.

700 साल पुराने बर्तन
700 साल पुराने बर्तन

भगवान श्रीकृष्ण का शंखः महंत बताते हैं कि इस मंदिर में 500 वर्ष पुराने शंखों का संग्रह है. 100 ग्राम से लेकर ढाई किलो तक शंक मौजूद है. एक पाञ्चजन्य शंख है, जिसे महाभारत में भगवान श्रीकृष्णा बजाते थे. युद्ध शुरू होने और खत्म होने के लिए शंख बजाया जाता था. इस शंख की ध्वनि काफी दूर तक जाती थी, लेकिन काफी पुराना होने के कारण अब यह नहीं बजता है. पूर्वजों के द्वारा 25 शंख को इकट्ठा कर रखा गया है. इसके लिए म्यूजियम बनाया जाएगा.

भगवान श्रीकृष्ण का पाञ्चजन्य शंख
भगवान श्रीकृष्ण का पाञ्चजन्य शंख

"यह मंदिर छठी शताब्दी का है. इस मंदिर परिसर में 500 साल पुराना पेड़ है, जिसका कभी पत्ता नहीं झड़ता है. 700 साल पुराने पीतल के बर्तन हैं, जिसमें पहले खाना बनाया जाता था. 500 साल पुराने शंख भी मौजूद हैं. एक शंक ऐसा भी है, जिसे महाभारत के दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने बजाया था. इस सभी को संग्रह करने के लिए म्यूजियम बनाया जाएगा. अगले साल तक तैयार हो जाएगा." -जय नारायण दास, मुख्य महंत, भीखमदास ठाकुरबाड़ी

Gaya Shiva Temple: गया के इस शिवमंदिर की है अनोखी मान्यता, जानिए कैसे बना था शिवलिंग

भगवान श्रीराम ने गया के इस मंदिर में की थी पूजा, स्फटिक के शिवलिंग स्वरूप में स्थापित हैं भोलेनाथ

गया के विष्णुपद गुरुद्वारा में 700 साल पहले आए थे गुरुनानक देव जी महराज, उदासी के दिनों में यहां रुके थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.