पटना: बिक्रम थाना अंतर्गत बघाकोल गांव में अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ छापेमारी की गई. इस दौरान 590 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई. पुलिस की भनक लगते ही दो शराब तस्कर फरार होने में कामयाब रहे. वहीं पुलिस ने दोनों शराब तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाशी तेज कर दी है.
राजधानी में खपाने की योजना असफल
बताया जा रहा है कि शराब तस्कर निरंजन उर्फ गुरु बघाकोल का निवासी है, दूसरा रवि सिंह उर्फ कृष्णनंदन जो रानी तालाब थाना क्षेत्र के पकरन्धा गांव निवासी है. ये दोनों शराब तस्कर बघाकोल गांव के पास बगीचा में वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब उतार रहे थे, जिसे राजधानी इलाके में खपाने की योजना थी.
2 शराब तस्कर पर मुकदमा
बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतु राज ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया. मौके से 590 बोतल अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया. उन्होंने बताया कि दो शराब तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, दोनों के गिरफ्तारी के लिए तलाशी तेज कर दी है
बघाकोल गांव में छापेमारी
वहीं, बिक्रम थाना एसआई महेंद्र मंडल ने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त की है. गुप्त सूचना पर पुलिस की एक टीम बनाकर बघाकोल गांव के बगीचा में छापेमारी कर शराब जप्त किया गया है.