पटना: जिले में कोरोना काल में हुए चुनाव के बावजूद भी इस बार पटना जिले की दो विधानसभा सीटों पर वोटों की 'झमाझम बारिश' है. मसौढ़ी और विक्रम विधानसभा में 58% वोटिंग हुई . मसौढ़ी विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 3 लाख 36 हजार 469 है, जिसमें से कुल 1 लाख 96 हजार 419 डाले गए हैं.
58.4% मतदाताओं ने किया मतदान
जिले के मसौढ़ी विधानसभा में इस वर्ष पुरुष मतदाता 1,05894 और महिला मतदाता 90597 ने मतदान किया है. पिछले वर्ष के चुनाव 2015 में कुल वोट प्रतिशत 57.7% था. वहीं इस वर्ष कोरोना काल में भी 58.4% मतदाताओं ने मतदान किया. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपने घर से निकलकर वोट डालने पहुंचे.
कई जगहों पर पड़े कम वोट
मसौढ़ी के नक्सल इलाके में यानी भगवानगंज क्षेत्र के रौनिया, बारा, दनाडा, बिजौरा, समस्तीचक, गंदुगढ, दौलतपुर, भदौरा, इब्राहिमपुर आदि मतदान केंद्रो पर जमकर वोटिंग हुई. वहीं मसौढ़ी के मुख्य शहर की बात की जाए तो, यहां वोटरों में कम रूझान देखने को मिला.