पटना: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय ज्वेलरी एग्जीबिशन का मंगलवार को समापन हो गया. ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन बिहार (All India Jewelers and Gold Smith Federation Bihar) की ओर से ज्वेलरी निर्माताओं के लिए ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. 24 से 26 अप्रैल तक चलने वाली तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी में पूरे देश से ज्वेलरी कारोबारी यहां पहुंचे. एग्जीबिशन की सफलता से सर्राफा कारोबारी काफी खुश नजर आए.
पढ़ें- ज्वेलरी एग्जीबिशन में 75 हजार के सोने का मास्क बना आकर्षण का केंद्र
10 किलो गोल्ड की बिक्री: एआईजेजीएफ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि ज्वेलरी प्रदर्शन मे पहुंचे कारोबारी काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि 2 दिन की ज्वेलरी प्रदर्शनी में 10 किलो सोना की बिक्री हुई है, जो लगभग 55 करोड़ (55 crore business in 2 days in patna) का है. उन्होंने कहा कि अंतिम दिन भी काफी संख्या में सोने चांदी के व्यापारी पहुंच रहे हैं. भीड़ देखकर कम से कम 5 करोड़ के कारोबार की उम्मीद की जा रही है. कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रदर्शनी में लगभग 60 करोड़ का कारोबार हुआ है.
"इसके पहले भी बिहार में और एग्जीबिशन लगते थे लेकिन उसमें और हमारे एग्जीबिशन में काफी फर्क है. नीतीश कुमार ने जो अपना ड्रीम हॉल बनाया है ये पूर्वांचल का अदभुत कन्वेंशन हॉल है. बाहर से आए सारे व्यापारी खुश हैं. लॉ एंड ऑर्डर को देखकर ज्यादा खुशी हो रही है. कारोबारियों ने बिहार आकर उद्योग स्थापित करने की इच्छा भी जतायी है. दो दिनों के अंदर लगभग साढ़ें 5 करोड़ का व्यापार हुआ है."- अशोक सोनार, प्रदेश अध्यक्ष, एआईजेजीएफ
व्यवस्थाओं से कारोबारी संतुष्ट: नई दिल्ली से आए सर्राफा कारोबारी गोपाल कृष्ण सोनी ने कहा कि पिछले 5 सालों से मैं पटना में इस तरह के प्रदर्शनी को लगाते रहा हूं. बिहार में इन दिनों लोगों के बीच आभूषणों का क्रेज देखने को मिल रहा है जिससे की डिमांड भी काफी बढ़ा है. इस एग्जीबिशन में कारोबार अच्छा हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से की गयी व्यवस्था काफी अच्छी है.
लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड: कारोबारियों ने बताया कि लाइटवेट ज्वेलरी को काफी पसंद किया जा रहा है. जिस प्रकार से सोने की कीमत बीते वर्षों में बढ़ी है, लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड और अधिक बढ़ गई है. ऐसे में वह पब्लिक के डिमांड को देखते हुए सबसे अधिक 4 ग्राम से 10 ग्राम तक के ज्वेलरी तैयार किए गए हैं. ज्वेलरी में की गई कारीगरी ज्वेलरी की शोभा को और अधिक बढ़ा देती है. एक से एक आकर्षक डिजाइन के उनके पास ज्वेलरी उपलब्ध है. शादी में पहनने वाले हार हो या घर में पहनने वाले गहने सभी किस्म के उनके पास ज्वेलरी उपलब्ध है. खासतौर पर सोने की फेस मास्क (gold mask launched in Jewelry Exhibition) के प्रति लोगों का अट्रैक्शन देखने को मिला.
पढ़ें: पटना के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया शुभारंभ
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP