ETV Bharat / state

Patna News: गंगा नदी में नहाने गए 5 दोस्त डूबे, तीन की मौत - Five youth drowned in Ganga in Mokama

पटना के मोकामा में पांच युवक गंगा में डूब गए(Five youth drowned in Ganga in Mokama) जिसमें तीन की मौत हो गई है. आसपास के लोगों की मदद से दो युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोकामा में गंगा में डूबने से 3 युवक की मौत
मोकामा में गंगा में डूबने से 3 युवक की मौत
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 10:55 PM IST

पटना: बिहार में पटना के मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है. गंगा स्नान करने गए पांच दोस्त डूब गए हैं. इस हादसे में डूबने से तीन युवकों की मौत (Three Youths Died Due to Drowning) हो गई है. जबकि दो युवकों को बचा लिया गया है. बताया जा रहा है कि मेकरा गांव में पांच दोस्त स्नान कर रहे थे, इस दौरान उन्हें गंगा नदी की गहराई का अहसास नहीं रहने के कारण पांचों दोस्त डूबने लगे. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सभी युवकों को बचाने की कोशिश में जुट गए और दो लोगों को बचा लिया गया.

पढ़ें-Patna News: ट्रेनिंग के दौरान सोन नदी में डूबने से NDRF जवान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

डूबने से तीन युवकों की मौत: गंगा घाट पर मौजूद लोग दो युवक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे लेकिन तीन युवक गहरे पानी में डूब गए. तीनों मृतक युवकों की पहचान श्याम कुमार, शिवम कुमार और आयुष कुमार के रूप में हुई है. गंगा नदी से तीनों शव बरामद हो गया है. घटना की जानकारी मोकामा पुलिस दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से मृतक युवकों के घर में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चैती छठ के दिन डूबा एक युवक: बता दें कि मोकामा में इससे पहले भी चैती छठ पूजा के शुरू होने वाले दिन एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी. त्योहार के माहौल में युवक की मौत के बाद मातम पसर गया. युवक के डूबने के पीछे परिजनों ने प्रशासन की लापरवाही को बताया था. उनका कहना था कि घाटों पर निर्माण कार्यों की वजह से भौगोलिक स्थिति में लगातार परिवर्तन हो रहा है, जिस कारण घाटों पर डूबने का खतरनाक बढ़ता जा रहा है.

CM नीतीश ने जताया शोक : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा में गंगा नदी में 3 लोगों के डूबने से हुयी मौत की घटना पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश प्रशासन को दिया है.

पटना: बिहार में पटना के मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है. गंगा स्नान करने गए पांच दोस्त डूब गए हैं. इस हादसे में डूबने से तीन युवकों की मौत (Three Youths Died Due to Drowning) हो गई है. जबकि दो युवकों को बचा लिया गया है. बताया जा रहा है कि मेकरा गांव में पांच दोस्त स्नान कर रहे थे, इस दौरान उन्हें गंगा नदी की गहराई का अहसास नहीं रहने के कारण पांचों दोस्त डूबने लगे. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सभी युवकों को बचाने की कोशिश में जुट गए और दो लोगों को बचा लिया गया.

पढ़ें-Patna News: ट्रेनिंग के दौरान सोन नदी में डूबने से NDRF जवान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

डूबने से तीन युवकों की मौत: गंगा घाट पर मौजूद लोग दो युवक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे लेकिन तीन युवक गहरे पानी में डूब गए. तीनों मृतक युवकों की पहचान श्याम कुमार, शिवम कुमार और आयुष कुमार के रूप में हुई है. गंगा नदी से तीनों शव बरामद हो गया है. घटना की जानकारी मोकामा पुलिस दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से मृतक युवकों के घर में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चैती छठ के दिन डूबा एक युवक: बता दें कि मोकामा में इससे पहले भी चैती छठ पूजा के शुरू होने वाले दिन एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी. त्योहार के माहौल में युवक की मौत के बाद मातम पसर गया. युवक के डूबने के पीछे परिजनों ने प्रशासन की लापरवाही को बताया था. उनका कहना था कि घाटों पर निर्माण कार्यों की वजह से भौगोलिक स्थिति में लगातार परिवर्तन हो रहा है, जिस कारण घाटों पर डूबने का खतरनाक बढ़ता जा रहा है.

CM नीतीश ने जताया शोक : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा में गंगा नदी में 3 लोगों के डूबने से हुयी मौत की घटना पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश प्रशासन को दिया है.

Last Updated : Mar 30, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.