पटना: राजधानी के एनआईटी घाट पर गंगा की उफनती लहरों के बीच स्टंट कर रहे आदित्य कुमार नाम का छात्र डूब गया. आदित्य को बचाने की कोशिश करने वाले उसके अन्य 5 साथी भी गंगा की लहरों के बीच फंस गए, हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया.
गंगा में डूब रहे छात्रों का सीसीटीवी विजुअल आया सामने
इस पूरी घटना का सीसीटीवी विजुअल भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि गंगा में नहाने आए आदित्य और उसके अन्य पांच दोस्त गंगा की लहरों के बीच अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान गंगा नदी की लहरों में सभी दोस्त समाने लगते हैं. वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोग उफनती लहरों में कूदकर डूब रहे सभी छात्रों को बचाने की कोशिश करते नजर आते हैं. हालांकि सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि इस दौरान डूब रहे पांच छात्रों को लोगों ने किसी तरह बचा लिया. लेकिन आदित्य गंगा की लहरों में समा गया.
आदित्य अपने घर का था इकलौता चिराग
आदित्य इंटर की पढ़ाई कर रहा था और उसके पिता अशोक कुमार पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में रह कर मछली का व्यवसाय करते हैं. उनके घर का इकलौता चिराग आदित्य रविवार को गंगा की लहरों में डूब गया और इस घटना के बाद आदित्य के परिवार में कोहराम मच गया है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगा की तेज धारा में डूबे छात्र आदित्य की खोजबीन शुरू कर दी और देर रात तक आदित्य का शव बरामद नहीं किया जा सका.