पटना(बाढ़): प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. जिले के बाढ़ अनुमंडल में स्थित एनटीपीसी थाना के पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पुलिसकर्मियों में दहशत का माहौल है.
बाढ़ अनुमंडल में स्थित एनटीपीसी थाना के छह पुलिसकर्मियों की रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया, जिसमें 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बाढ़ अनुमंडल में पहली बार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे अनुमंडल के सभी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है. सभी पुलिसकर्मियों का रैपिक एंटीजेन टेस्ट कराया गया था.
'सभी को किया गया आसोलेट'
एनटीपीसी थाना प्रभारी अमदीप कुमार ने बताया कि छह पुलिसकर्मियों की एनटीपीसी में जांच करवा गया था, जिसमें 5 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. उसके बाद सभी को एनटीपीसी थाने के पास एक मकान में ही आसोलेट किया गया है.