पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में पांच फीट का कद्दू आकर्षण का केंद्र बन गया है. जगदीशपुर (Farmer grows five feet pumpkin in masaurhi) गांव के किसान आमीन सिंह ने अपने ऑर्गेनिक विधि से कद्दू को उगा रहे हैं. इस जैविक खेती को लेकर अन्य किसानों को भी लगातार जागरूक कर रहे हैं. कद्दू की यह प्रजाति बहुत स्वादिष्ट होती है. इस कद्दू के को देखने के लिए दूर-दूर से किसान आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : वित्त मंत्री ने ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने पर दिया जोर, बिहार में पहले से ही है इसका शोर
5 फीट का कद्दू बना आकर्षण का केंद्र : किसान आमिन ने बताया कि आजकल लगातार किसान खेतों में रसायनिक खाद का प्रयोग कर रहे हैं. जिससे न केवल हमको खेतों में उर्वरा शक्ति कम हो रही हैं बल्कि उनके ऊपजने वाली सब्जियां भी स्वादिष्ट नहीं होती है. इंसानों के सेहत पर बुरा असर डालती है. लेकिन इस कद्दू की स्वाद काफी अच्छा है. उन्होंने बताया कि पांच फीट के कद्दू को देखने के लिए दूर दूर किसान आ रहे हैं. गांव में यह कद्दू बना आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
"खेतों में पांच फीट का कद्दू उपज रहा है जो न केवल मसौढ़ी बल्कि अन्य आसपास के इलाकों में यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. काशी विद्यापीठ से हमने प्रशिक्षण लिया है. जैविक खेती को लेकर लोगों को जागरूक करते हैं. जैविक खाद भी बनाते हैं. इसको लेकर इन्हें काशी विद्यापीठ से प्रमाण पत्र भी मिला है." -आमिन सिंह, जगदीशपुर गांव
जैविक खेती को बढ़ावा: जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए हम अपने खेतों में जैविक खेती कर तरह-तरह की सब्जियां उगाते हैं. जिसमें खास कर कददू की खेती बहुत अच्छी होती है. हर कद्दू 5 फीट से कम नहीं होता है और यह कद्दू राष्ट्रीय बागवानी मिशन की ओर से लगने वाले हैं. मेले में भी आकर्षण का केंद्र बनता है. हाल ही में गांधी मैदान पटना में लगे सब्जियों के मेले में या 5 फीट का कद्दू आकर्षण का केंद्र बिंदू बना रहा है.