पटना: बाढ अनुमंडल में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इनमें 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का टेस्ट रिपोर्ट भेजा गया है. इसमें 5 मरीजों की टेस्ट निगेटिव आई है. इसके बाद पांचों मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे गई.
बाढ अनुमंडल में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया गया था. इनमें 5 मरीजों को स्वस्थ हो जाने के बाद घर भेज दिया गया. इस दौरान अस्पताल के कर्मियों ने सम्मान के साथ इनको विदाई की. कर्मियों ने स्वस्थ हुए मरीजों को बधाई दी. साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों ने डॉक्टरों के प्रति आभार जताया.
पांच मरीज हुए स्वस्थ
बता दें कि बाढ़ अनुमंडल में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज को रखा गया था. 5 मरीज के स्वस्थ हो जाने के बाद ये संख्या घटकर 10 हो गई है. बाढ़ अनुमंडल आइसोलेशन वार्ड में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 34 पहुंच गई.