पटना: मंगलवार के दिन प्रदेश में कोरोना के कुल 49 नए मामले सामने आए. जिसमें राजधानी में कुल 15 नए मामले मिले. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 346 और राजधानी पटना में यह संख्या 179 है.
बीते 24 घंटे में एक की मौतप्रदेश में अब तक कोरोना से 1553 लोगों की जान गई है, जबकि बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. अब तक 2,61,200 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 40,592 सैंपल की जांच हुई है. संक्रमण के बढ़ते मामले की आशंका को देखते हुए प्रदेश में सैंपल जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक में 40 एजेंडों पर लगी मुहर, इथनॉल उत्पादन पर मिलेगी छूट
मंगलवार को 65,306 वैक्सीनेशन
प्रदेश में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो मंगलवार के दिन प्रदेश भर में कुल 65,306 वैक्सीनेशन हुए. जिनमें 52,613 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा, जबकि 12,693 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ा. प्रदेश में मंगलवार के दिन 60 वर्ष से अधिक उम्र के 41,961 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ और 45 से 60 वर्ष के बीच के कोमोरबिड 6,324 लोगों को वैक्सीनेशन हुआ.
बता दें कि प्रदेश में अब तक 12,21,322 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है और 3,35,330 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी पड़ चुका है. वैक्सीनेशन अभियान में पिछले 4 दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 12 मार्च के दिन 1,20,400 वैक्सीनेशन हुए थे जबकि मंगलवार 16 मार्च के दिन 65,306 वैक्सीनेशन हुए.