पटना: यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों का पटना आना जारी (Bihari Students Stranded in Ukraine Continue to Arrive in Patna) है. बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर 48 छात्र-छात्राएं पहुंचे (48 Students Reached Patna From Ukraine), जो बिहार के विभिन्न जिलों के थे. पटना एयरपोर्ट पर छात्रों के परिजनों ने सभी का स्वागत किया. इस दौरान यूक्रेन से आए छात्रों (Bihari Students Strained in Ukraine) ने भारत सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद भी दिया. कहा कि परेशानियां जरूर झेलनी पड़ी लेकिन अब वे खुश हैं.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन से पटना पहुंचे 22 बिहारी छात्र, एक छात्रा ने कहा- दहशत में गुजरे वो सात दिन
बॉर्डर पार करने में लगे घंटोंः बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर सुबह से लेकर शाम तक कुल 48 बच्चे पहुंचे हैं. सुबह में 22 बच्चे पहुंचे थे, वहीं शाम में 26 बच्चे पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही छात्रों के चेहरे खिलखिला रहे थे. बड़ी संख्या में परिजन भी पटना एयरपोर्ट पर बच्चे को लेने पहुंचे ते. पटना के स्वप्निल स्वराज ने कहा कि हम लोग किसी भी तरह से बॉर्डर के पास आए. यूक्रेन में भयावह स्थिति है. काफी दिक्कतों का सामना वहां रह रहे भारतीयों को करना पड़ रहा है. हम सरकार से गुजारिश करेंगे कि जो लोग वहां फंसे हुए हैं, जल्द से जल्द उन्हें भारत लाया जाए. क्योंकि वहां की स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि रोमानिया बॉर्डर हो या हंगरी बॉर्डर, सभी जगह परेशानी है. भारतीय दूतावास के लोग जरूर वहां मौजूद हैं, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि बॉर्डर पार करने में ही घंटों लग जा रहे हैं.
बिगड़ते जा रहे हैं यूक्रेन के हालातः पटना एयरपोर्ट पर यूक्रेन से पहुंचे अररिया निवासी अंकुर कुमार का कहना है कि काफी परेशानी के बाद हम लोग बॉर्डर पर पहुंचे हैं. बॉर्डर पर आने के बाद भारत सरकार का सहयोग मिला. दिल्ली पहुंचे. उसके बाद राज्य सरकार ने हम लोगों को पटना तक लाया है. लेकिन हम सरकार से एक बार जरूर निवेदन करना चाहेंगे कि जो हमारे दोस्त वहां फंसे हैं, उनको फौरन वहां से निकालें. क्योंकि यूक्रेन के हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP