पटना: प्रदेश में कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में है. शनिवार के दिन प्रदेश भर में कुल 45 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें राजधानी पटना में कुल 14 नए मामले मिले हैं. वहीं, एक मार्च से बिहार में तीसरे फेज के लिए वैक्सीनेशन की तैयारी की जाएगी.
पढ़ें:1 मार्च से बिहार में 50 प्राइवेट हेल्थ केयर सेंटर पर शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन, देना होगा पैसा
एक्टिव मरीजों की संख्या 403
वर्तमान समय में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 403 है और मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 99.26% है. पिछले 24 घंटे में 31हजार 6 सौ 65 सैंपल की जांच हुई है. अब तक 2 लाख 60 हजार 564 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक1हजार 5 सौ 41 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसमें पिछले 24 घंटे में मात्र एक मरीज की मौत हुई है.
एक मार्च से होंगे वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन की बात करें तो सोमवार से प्रदेश में थर्ड फेज के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुरुआत हो रहा है. ऐसे में शनिवार और रविवार के दिन भी वैक्सीनेशन बंद रहेगा. 1 मार्च से शुरू होने वाले थर्ड फेज की वैक्सीनेशन को लेकर कोविड पोर्टल पर 2 दिन का dry-run चल रहा है. इस वजह से वैक्सीनेशन कार्य बंद है.