ETV Bharat / state

पटना जंक्शन से रोजाना चलाई जा रही 4 स्टाफ स्पेशल ट्रेनें, मालगाड़ियों का भी हो रहा परिचालन

ट्रेन में चढ़ने के लिए मास्क कंपल्सरी रखा गया है और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रेन खुलने से पहले सैनिटाइज किया जाता है और ट्रेन में साफ सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 11:32 PM IST

पटना: लॉकडाउन के कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. हालांकि भारतीय रेलवे अपनी कई ट्रेनों का परिचालन इस लॉकडाउन के बीच भी कर रहा है. जरूरी सामानों की आपूर्ति को लेकर पार्सल स्पेशल ट्रेन और मालगाड़ी चलाई जा रही है. इसके साथ ही रेल कर्मियों के लिए स्टाफ स्पेशल मेमू ट्रेन भी इन दिनों चल रही है.

पटना जंक्शन से रोजाना 4 स्टाफ स्पेशल ट्रेन गुजरती है, जिसमें 3 पटना जंक्शन से ही खुलती है. पटना जंक्शन के निदेशक डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि रेलवे ने स्टाफ स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि 4 स्टाफ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. ये ट्रेनें हर रोज चल रही हैं और इनके खुलने का समय सुबह 8 बजे और वापस लौटने का समय शाम 5 बजे के करीब है.

रेलवे स्टाफ के लिये चलाये जा रहे ट्रेन
उन्होंने बताया कि एक गाड़ी दानापुर से खुलती है और झाझा के लिए जाती है. दूसरी गाड़ी पटना से खुलकर मुगलसराय के लिए जाती है. तीसरी गाड़ी पटना से खुलकर गया होते हुए करजरा स्टेशन के लिए जाती है. वहीं चौथी गाड़ी पटना से खुलती है और बख्तियारपुर राजगीर होते हुए तिलैया तक जाती है. उन्होंने बताया कि सभी स्टाफ स्पेशल ट्रेन मेमू ट्रेन हैं जो 8 डिब्बे के हैं. नीलेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में एंट्री और एग्जिट के लिये सिर्फ एक-एक गेट हैं.

ट्रेन खुलने के पहले किया जाता है सैनिटाइज
डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और 3 लोगों के बैठने की क्षमता वाली 1 सीट पर सिर्फ एक व्यक्ति ही बैठ रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रेन में चढ़ने के लिए मास्क कंपल्सरी रखा गया है और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रेन खुलने से पहले सैनिटाइज किया जाता है और ट्रेन में साफ सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

पटना: लॉकडाउन के कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. हालांकि भारतीय रेलवे अपनी कई ट्रेनों का परिचालन इस लॉकडाउन के बीच भी कर रहा है. जरूरी सामानों की आपूर्ति को लेकर पार्सल स्पेशल ट्रेन और मालगाड़ी चलाई जा रही है. इसके साथ ही रेल कर्मियों के लिए स्टाफ स्पेशल मेमू ट्रेन भी इन दिनों चल रही है.

पटना जंक्शन से रोजाना 4 स्टाफ स्पेशल ट्रेन गुजरती है, जिसमें 3 पटना जंक्शन से ही खुलती है. पटना जंक्शन के निदेशक डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि रेलवे ने स्टाफ स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि 4 स्टाफ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. ये ट्रेनें हर रोज चल रही हैं और इनके खुलने का समय सुबह 8 बजे और वापस लौटने का समय शाम 5 बजे के करीब है.

रेलवे स्टाफ के लिये चलाये जा रहे ट्रेन
उन्होंने बताया कि एक गाड़ी दानापुर से खुलती है और झाझा के लिए जाती है. दूसरी गाड़ी पटना से खुलकर मुगलसराय के लिए जाती है. तीसरी गाड़ी पटना से खुलकर गया होते हुए करजरा स्टेशन के लिए जाती है. वहीं चौथी गाड़ी पटना से खुलती है और बख्तियारपुर राजगीर होते हुए तिलैया तक जाती है. उन्होंने बताया कि सभी स्टाफ स्पेशल ट्रेन मेमू ट्रेन हैं जो 8 डिब्बे के हैं. नीलेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में एंट्री और एग्जिट के लिये सिर्फ एक-एक गेट हैं.

ट्रेन खुलने के पहले किया जाता है सैनिटाइज
डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और 3 लोगों के बैठने की क्षमता वाली 1 सीट पर सिर्फ एक व्यक्ति ही बैठ रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रेन में चढ़ने के लिए मास्क कंपल्सरी रखा गया है और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रेन खुलने से पहले सैनिटाइज किया जाता है और ट्रेन में साफ सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.