पटना: एम्स में शनिवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. वहीं 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमे सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं.
इसे भी पढ़े: 'लॉकडाउन का दिखा बड़ा असर, बिहार में कम हुई कोरोना की रफ्तार'
4 मरीज की हुई मौत
एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक आदर्श नगर के 90 वर्षीय सुर्यदेव ठाकुर, नालंदा के 56 वर्षीय हरि नारायण प्रसाद, सारण कि 34 वर्षीय राखी कुमार और फुलियाटोला की रहने वाली 49 वर्षीय गायत्री देवी की कोरोना के चलते मौत हो गयी है.
इसे भी पढ़े: कोरोना मरीजों को जल्द मिलेगी राहत, PMCH में 200 अतिरिक्त बेड बढ़ाने की तैयारी
36 नए संक्रमित को किया गया एडमिट
वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 36 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमे पटना के सबसे ज्यादा 15 लोगों समेत महाराष्ट्र, कटिहार, मधुबनी, दरभंगा, भागलपुर, भोजपुर, सिवान, वैशाली, बक्सर, सोनपुर, मुजफरपुर समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल है. इसके अलावा एम्स में 38 लोगों ने कोरोना को मात दिया. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं शनिवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 297 मरीजों का इलाज चल रहा था.