पटना : एडीजी एसटीएफ सुशील एम खोपड़े की अनुशंसा पर 38 सिपाहियों का तबादला किया गया है. आपको बता दें कि बिहार के अलग-अलग जिलों से विशेष शाखा पटना में तबादला किया गया रहै. राकेश राठी ने तबादले की लिस्ट जारी कर दी है.
इसे भी पढ़ें: तीन IPS समेत कटिहार डीएम का हुआ तबादला, भोजपुर की कमान संभालेंगे राकेश दुबे
पटना में किया गया पदस्थापना
अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा बिहार पटना के माध्यम से 10 मार्च को आवेदन दिया गया था. इस अनुरोध अनुशंसा के आलोक में कुल 38 पुलिसकर्मियों को बिहार के विभिन्न जिलों से वर्तमान पदस्थापना से स्थानांतरित करते हुए कार्य हित में विशेष शाखा पटना में पदस्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें: पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, चार डीएसपी का हुआ तबादला
बिहार में बिगड़ रही कानून व्यवस्था
पुलिस मुख्यालय के माध्यम से मिल रही जानकारी के अनुसार, बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. इसके साथ-साथ कोरोना महामारी के दौरान विशेष शाखा यानी स्पेशल ब्रांच में 38 पुलिसकर्मियों का पदस्थापना किया गया है. साथ ही साथ संबंधित वरीय पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक उपरोक्त पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को अविलंब विशेष शाखा आसूचना और सुरक्षा प्रभाग्य बिहार पटना के लिए विरमित करना सुनिश्चित करेंगे. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.