ETV Bharat / state

PMCH में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं, 38 एक्टिव केस - Deputy Superintendent of PMCH Patna

पीएमसीएच में कोविड-19 38 एक्टिव केस हैं. शनिवार को 4 नए मरीज एडमिट हुए और 3 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. अच्छी बात यह है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई.

PMCH
PMCH
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 2:08 AM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट बड़ा है. यह अब 93.79 से बढ़कर 93.87 हो गया है. वर्तमान में अगर एक्टिव मरीजों की बात करें तो राज्य में इनकी संख्या 11,014 है और अब तक 1,83,007 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1226 व्यक्ति ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस दौरान 1,06,817 सैंपल की जांच की गई है.

पीएमसीएच की बात करें तो अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में 38 मरीज एडमिट है. शनिवार को 4 नए मरीज एडमिट हुए और 3 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. अच्छी बात यह है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई.

पीएमसीएच में 38 एक्टिव केस
कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक सह अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरुण अजय ने बताया कि एक समय ऐसा लग रहा था कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ेगी लेकिन राहत की बात है कि अभी यह कंट्रोल में है. फिलहाल अस्पताल में 38 एक्टिव मरीज ही एडमिट है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में मोर्टलिटी रेट में गिरावट आई है, जोकि यह राहत की बात है. फिर भी लोगों को जागरूक रहना होगा. उन्होंने कहा कि केस कम हो रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल जाए. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की भी अलीप की.

पेश है रिपोरिट

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन
डा. अरुण अजय ने बताया कि शनिवार को अस्पताल में सर्वाधिक आयुष्मान भारत के मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इस दिन कुल 16 आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. बता दें कि हाल के दिनों में पीएमसीएच में आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और प्रतिदिन 8 से 10 नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है.

एम्स में 1 की मौत
पटना एम्स में शनिवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक संक्रित की मौत हो गई. मृतक की पहचान जहानाबाद के 66 वर्षीय मो. ईरशाद आलम के रूप में हुई. एम्स में कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की.

पटना: प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट बड़ा है. यह अब 93.79 से बढ़कर 93.87 हो गया है. वर्तमान में अगर एक्टिव मरीजों की बात करें तो राज्य में इनकी संख्या 11,014 है और अब तक 1,83,007 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1226 व्यक्ति ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस दौरान 1,06,817 सैंपल की जांच की गई है.

पीएमसीएच की बात करें तो अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में 38 मरीज एडमिट है. शनिवार को 4 नए मरीज एडमिट हुए और 3 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. अच्छी बात यह है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई.

पीएमसीएच में 38 एक्टिव केस
कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक सह अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरुण अजय ने बताया कि एक समय ऐसा लग रहा था कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ेगी लेकिन राहत की बात है कि अभी यह कंट्रोल में है. फिलहाल अस्पताल में 38 एक्टिव मरीज ही एडमिट है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में मोर्टलिटी रेट में गिरावट आई है, जोकि यह राहत की बात है. फिर भी लोगों को जागरूक रहना होगा. उन्होंने कहा कि केस कम हो रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल जाए. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की भी अलीप की.

पेश है रिपोरिट

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन
डा. अरुण अजय ने बताया कि शनिवार को अस्पताल में सर्वाधिक आयुष्मान भारत के मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इस दिन कुल 16 आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. बता दें कि हाल के दिनों में पीएमसीएच में आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और प्रतिदिन 8 से 10 नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है.

एम्स में 1 की मौत
पटना एम्स में शनिवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक संक्रित की मौत हो गई. मृतक की पहचान जहानाबाद के 66 वर्षीय मो. ईरशाद आलम के रूप में हुई. एम्स में कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.