ETV Bharat / state

बिहार में 37 अधिकारियों का तबादला, जानिए पूरी डिटेल...

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में राजस्व सेवा के 37 पदाधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन किया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने तबादले की अधिसूचना लिस्ट के साथ जारी कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

fhn
hfn
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 7:49 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 8:28 AM IST

पटना: बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue And Land Reforms Department) ने कई जिलों के सीओ यानी अंचल अधिकारियों के साथ-साथ बंदोबस्त पदाधिकारियों और अन्य अधिकारियों का तबादला किया है. बिहार की राजधानी पटना के छह अंचल के सीओ सहित राज्य भर में सीओ और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी स्तर के 37 अफसरों का तबादला (Transfer Of officers In Bihar) किया गया है. अधिकांश अफसरों को जिले से बाहर तैनाती दी गयी है. बता दें कि सबसे बड़ा बदलाव पटना जिले में किया गया है.

इसे भी पढ़ें: तीन IPS समेत कटिहार डीएम का हुआ तबादला, भोजपुर की कमान संभालेंगे राकेश दुबे

प्रभात कुमार को मानसी खगड़िया, सोहन राम को राजपुर बक्सर, पंकज कुमार को कुदरा कैमूर, रमण कुमार खुटौना मधुबनी भेजा है. वहीं, भास्कर कुमार मंडल को अथमलगोला, अमृत राज बंधु को दानापुर, शिवकुमार शर्मा को विक्रम, कन्हैया लाल को बिहटा, चन्दन कुमार फुलवारीशरीफ, जितेन्द्र कुमार सिंह को बाढ़ का अंचल अधिकारी बनाया गया है.

लिस्ट-1
लिस्ट-1

ये भी पढ़ें: बिहार में पंचायत चुनाव के बीच 56 BDO का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

इसके साथ ही वासुकीनाथ श्रीवास्तव को शाहपुर भोजपुर, संजय कुमार सिंह को कोइलवर भोजपुर, राज कुमार को आरा सदर, विजय कुमार राय को कल्याणपुर पूर्वी चंपारण, शिवाजी सिंह को मोतिहारी सदर, विद्यानंद झा को श्रीनगर पूर्णिया, कृष्ण मोहन कुमार को सन्हौला भागलपुर, अशोक कुमार मंडल जगदीशपुर भागलपुर, विनोद कुमार को बथान समस्तीपुर, अशोक कुमार यादव विभूतिपुर, अरुण कुमार सिंधिया पंकज कुमार झा को सराय रंजन समस्तीपुर का सीओ नियुक्त किया है.

लिस्ट-2
लिस्ट-2

नारायण पैठा को मुजफ्फरपुर के सरैया, संतोष कुमार सुमन साहेबगंज के सीओ की जिम्मेदारी निभाएंगे. इसके साथ ही अजित कुमार लाल बेलागंज गया, राकेश कुमार गोपालगंज सदर, मुकुल कुमार झा हाजीपुर सदर, निशी कांत चेहराकला वैशाली का प्रभारी सीओ बनाया गया है.

लिस्ट-3
लिस्ट-3

जिन सीओ को सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है, उनमें संतोष कुमार को प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी कार्यालय बेगूसराय, जय कृष्ण प्रसाद को समस्तीपुर, रामदत्त पासवान मुंगेर और कैलाश महतो को रोहतास में प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा सत्येंद्र प्रताप मधुकर को नालंदा और अखिलेश प्रसाद शर्मा को प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी जमुई के पद पर भेजा है. अथमल गोला के सीओ पंकज कुमार को अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर भेजा है.

पटना: बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue And Land Reforms Department) ने कई जिलों के सीओ यानी अंचल अधिकारियों के साथ-साथ बंदोबस्त पदाधिकारियों और अन्य अधिकारियों का तबादला किया है. बिहार की राजधानी पटना के छह अंचल के सीओ सहित राज्य भर में सीओ और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी स्तर के 37 अफसरों का तबादला (Transfer Of officers In Bihar) किया गया है. अधिकांश अफसरों को जिले से बाहर तैनाती दी गयी है. बता दें कि सबसे बड़ा बदलाव पटना जिले में किया गया है.

इसे भी पढ़ें: तीन IPS समेत कटिहार डीएम का हुआ तबादला, भोजपुर की कमान संभालेंगे राकेश दुबे

प्रभात कुमार को मानसी खगड़िया, सोहन राम को राजपुर बक्सर, पंकज कुमार को कुदरा कैमूर, रमण कुमार खुटौना मधुबनी भेजा है. वहीं, भास्कर कुमार मंडल को अथमलगोला, अमृत राज बंधु को दानापुर, शिवकुमार शर्मा को विक्रम, कन्हैया लाल को बिहटा, चन्दन कुमार फुलवारीशरीफ, जितेन्द्र कुमार सिंह को बाढ़ का अंचल अधिकारी बनाया गया है.

लिस्ट-1
लिस्ट-1

ये भी पढ़ें: बिहार में पंचायत चुनाव के बीच 56 BDO का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

इसके साथ ही वासुकीनाथ श्रीवास्तव को शाहपुर भोजपुर, संजय कुमार सिंह को कोइलवर भोजपुर, राज कुमार को आरा सदर, विजय कुमार राय को कल्याणपुर पूर्वी चंपारण, शिवाजी सिंह को मोतिहारी सदर, विद्यानंद झा को श्रीनगर पूर्णिया, कृष्ण मोहन कुमार को सन्हौला भागलपुर, अशोक कुमार मंडल जगदीशपुर भागलपुर, विनोद कुमार को बथान समस्तीपुर, अशोक कुमार यादव विभूतिपुर, अरुण कुमार सिंधिया पंकज कुमार झा को सराय रंजन समस्तीपुर का सीओ नियुक्त किया है.

लिस्ट-2
लिस्ट-2

नारायण पैठा को मुजफ्फरपुर के सरैया, संतोष कुमार सुमन साहेबगंज के सीओ की जिम्मेदारी निभाएंगे. इसके साथ ही अजित कुमार लाल बेलागंज गया, राकेश कुमार गोपालगंज सदर, मुकुल कुमार झा हाजीपुर सदर, निशी कांत चेहराकला वैशाली का प्रभारी सीओ बनाया गया है.

लिस्ट-3
लिस्ट-3

जिन सीओ को सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है, उनमें संतोष कुमार को प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी कार्यालय बेगूसराय, जय कृष्ण प्रसाद को समस्तीपुर, रामदत्त पासवान मुंगेर और कैलाश महतो को रोहतास में प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा सत्येंद्र प्रताप मधुकर को नालंदा और अखिलेश प्रसाद शर्मा को प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी जमुई के पद पर भेजा है. अथमल गोला के सीओ पंकज कुमार को अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर भेजा है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 8:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.