पटना: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है. ऐसे में आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, आर्थिक अपराध इकाई के कार्यालय में 31 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतने भारी संख्या में पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी आर्थिक अपराध इकाई कार्यालय को सील नहीं किया गया है.
कोरोना का कहर जारी
विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओर बैठकों का जारी है तो दूसरी ओर लोगों की आवाजाही बढ़ी है. राजनीतिक दलों के कार्यालय और बाहर में सड़कों पर दो तिहाई लोग बिना मास्क, जमघट लगाए दिख रहे हैं. सरकारी स्तर पर भी लापरवाही कम नहीं है. जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी जब चुनाव कोषांगों की बैठक लेते हैं. उस समय भी शारीरिक दूरी और मास्क पहनने का नियमों का उल्लंघन होता है.
पूरा मामला
- आर्थिक अपराध इकाई में हुआ कोरोना विस्फोट
- 31 कर्मी पाए गए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज
- कार्यालय कर्मियों के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए मरीज
- कोविड 19 पॉजिटिव होने की रिपोर्ट में कही गई है बात
- एसपी ईओयू आईजी के सहायक कल्याण को भेजा गया रिपोर्ट