ETV Bharat / state

300 से अधिक युवाओं ने ली JDU की सदस्यता, सीएम नीतीश कुमार ने दी सभी को शुभकामनाएं - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में 300 युवाओं ने जेडीयू की सदस्यता ली. विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े युवा जेडीयू मुख्यालय में आकर एक कार्यक्रम के तहत पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने खुद सभी को शुभकामनाएं दी. पढ़ें पूरी खबर..

जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करती युवती
जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करती युवती
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 8:08 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में जदयू व्यावसायिक और उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े 300 से अधिक युवाओं ने जदयू की सदस्यता ली. इस खास मौके पर सीएम नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें : 50 लाख सदस्य बनाने का JDU का लक्ष्य, जिला अध्यक्षों-प्रभारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष करेंगे बैठक

प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं : विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष एवं दोनों प्रकोष्ठों के प्रभारी ललन सर्राफ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमें इस बात की बेहद खुशी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों एवं विकास कार्यों से प्रभावित होकर जदयू से जुड़ना चाहते हैं और नए बिहार के निर्माण में योगदान देना चाहते हैं.

"जिन युवाओं के कंधों पर देश का भविष्य टिका हुआ है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में वही युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. 2014 में उन्होंने प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन करोड़ों युवा आज भी रोजगार की तलाश में भटकने को मजबूर हैं".- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

'महिला आरक्षण नया जुमला': महिला आरक्षण के संदर्भ में कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार का ये नया जुमला है. ये घोषणा धरातल पर कब उतरेगी, यह देखने की बात होगी. मोदी सरकार को महिला सशक्तिकरण की सीख नीतीश कुमार से लेनी चाहिए. बिहार ने इस क्षेत्र में जो नजीर पेश की है. देश-दुनिया में उसका कोई मुकाबला नहीं है.

कार्यक्रम में अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम के शुरुआत में ही अचानक पार्टी कार्यालय पहुंच गए थे और शामिल होने वाले युवाओं से मुलाकात की थी. उस समय ललन सिंह पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे थे, लेकिन मुख्यमंत्री के जाने के बाद ललन सिंह भी पार्टी कार्यालय पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए . इस मौके पर पार्टी के कई नेता भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में जदयू व्यावसायिक और उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े 300 से अधिक युवाओं ने जदयू की सदस्यता ली. इस खास मौके पर सीएम नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें : 50 लाख सदस्य बनाने का JDU का लक्ष्य, जिला अध्यक्षों-प्रभारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष करेंगे बैठक

प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं : विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष एवं दोनों प्रकोष्ठों के प्रभारी ललन सर्राफ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमें इस बात की बेहद खुशी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों एवं विकास कार्यों से प्रभावित होकर जदयू से जुड़ना चाहते हैं और नए बिहार के निर्माण में योगदान देना चाहते हैं.

"जिन युवाओं के कंधों पर देश का भविष्य टिका हुआ है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में वही युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. 2014 में उन्होंने प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन करोड़ों युवा आज भी रोजगार की तलाश में भटकने को मजबूर हैं".- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

'महिला आरक्षण नया जुमला': महिला आरक्षण के संदर्भ में कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार का ये नया जुमला है. ये घोषणा धरातल पर कब उतरेगी, यह देखने की बात होगी. मोदी सरकार को महिला सशक्तिकरण की सीख नीतीश कुमार से लेनी चाहिए. बिहार ने इस क्षेत्र में जो नजीर पेश की है. देश-दुनिया में उसका कोई मुकाबला नहीं है.

कार्यक्रम में अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम के शुरुआत में ही अचानक पार्टी कार्यालय पहुंच गए थे और शामिल होने वाले युवाओं से मुलाकात की थी. उस समय ललन सिंह पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे थे, लेकिन मुख्यमंत्री के जाने के बाद ललन सिंह भी पार्टी कार्यालय पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए . इस मौके पर पार्टी के कई नेता भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.