पटना: पटना (Patna) जिले के धनरूआ प्रखंड अंतर्गत नसरतपुर गांव में 30 लोग डायरिया (Diarrhea) की चपेट में आ गये हैं. सभी पीड़ित पभेडी मोड़ स्थित निजी अस्पताल तथा सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. बताया जाता है कि गांव में किसी शादी सामारोह के भोज खाने के बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ गई.
ये भी पढ़ें: Patna News: स्टील फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन
बताया जाता है कि नसरतपुर गांव के डोमन प्रसाद के घर शादी समारोह में सभी लोगों ने खाना खाया था. कुछ देर बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. गंभीर हालत में सभी को एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. कुछ लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी खबर मिलते ही धनरूआ अस्पताल की टीम जांच के लिए वहां पहुंची है.
पीड़ितों में स्वीटी कुमारी, मीना कुमारी, जुली कुमारी, सविता देवी, खुशबू कुमारी व अन्य विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं भाजपा के जिला मंत्री ओमप्रकाश ने सरकार से अविलंब समुचित इलाज की व्यवस्था करने की मांग की है.
चिकित्सा प्रभारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव में पहुंची है. लोगों का उपचार किया जा रहा है. ग्रामीणों पानी उबाल कर पीने की अपील की गयी है. इसके साथ ही कई सुझाव दिये गये हैं.