पटनाः राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र (Pirbhor Police Station) से एक तीन साल (3 Years Old Girl Missing In Patna) की बच्ची का अपहरण कर बेचे जाने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और तफ्तीश शुरू की. इस मामले की जांच के बाद तीन साल की मासूम बच्ची को बेचने वाली एक बुजुर्ग महिला और एक पुरुष के साथ दो नाबालिग बच्चों को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को बस स्टैंड से किया बरामद
महिला और पुरुष से पूछताछ में जुटी पुलिसः हिरासत में ली गई महिला ने पुलिस को बताया कि 3 साल की मासूम बच्ची को उसके 7 साल के बेटे ने पटना जंक्शन पर लाकर दिया था. उसके बाद जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 10 के पास ही मौजूद एक युवक उस बच्ची को बिस्किट खिलाने के बहाने कहीं और लेकर निकल गया, जिसकी जानकारी उसे नहीं है. इस मामले में बच्ची के पिता आतिफ आजाद का कहना है कि है कि 22 जून की शाम से उनकी बेटी लापता है और उनके किराएदार के 7 साल के बेटे ने ही उनकी बच्ची को 500 रुपये में बेच दिया है.
दरअसल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दिखा कि एक नौ से 7 साल का बच्चा मासूम का हाथ पकड़ अपने साथ ले जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने उस बच्चे से पूछताछ की और फिर उसकी निशानदेही के आधार पर करबिगहिया स्टेशन से एक एक बुजुर्ग को नाबालिग बच्चों के साथ पकड़ा. पुलिस ने जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की तो एक और महिला का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने पटना के पोस्टल पार्क इलाके में छापा मारा और वहां से एक युवती को गिरफ्तार किया है. जिसके पीरबहोर पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस को नहीं मिला अब तक कोई सुरागः वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद घटनास्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. फिलहाल, अब तक मासूम की बरामदगी नहीं हो पाई है. वहीं, पीरबहोर थाना प्रभारी सबी उल हक ने बताया कि लिखित शिकायत की गई है, हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. लेकिन अभी तक बच्ची को बेचने की पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में बच्चे का अपहरण कर पिटाई, SP से मिले पीड़ित के परिजन, कहा- बेखौफ घूम रहे आरोपी