ETV Bharat / state

पटना में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर 3 नियंत्रण कक्ष स्थापित, 24x7 सुविधा उपलब्ध - पटना कोरोना के बढ़ते मामले कंट्रोल रूम स्थापित

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर पटना में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स में नियंत्रण कक्ष की स्थापना हुई है. यहां पर 24x7 कर्मचारी तैनात रहेंगे.

3 control room established due to corona in Patna
3 control room established due to corona in Patna
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 3:27 PM IST

पटना: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स में कोरोना को लेकर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया.

ये भी पढ़ें- पटना के अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं लोग, चिंताजनक हैं हालात

पीएमसीएच में स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2304104 है. नियंत्रण कक्ष राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर स्थापित किया गया है. ये 24×7 कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष में वरीय नोडल पदाधिकारी स्थापना उपसमाहर्ता पटना और अस्पताल समन्वयक के रूप में डॉ. अजय अरूण की तैनाती की गई है. तीन पालियों में यहां कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बीएमएसआईसीएल कार्याल में नियंत्रण कक्ष
इसके साथ ही एनएमसीएच के आई बैंक के ऊपरी तल्ला पर बीएमएसआईसीएल के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापनी की गई है. यहां का नंबर- 0612-2630104 है. वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पटना सिटी और अस्पताल समन्वयक के रूप में डॉ. मनोहर लाल, सहायक प्राध्यापक पैथोलॉजी हैं. तीन शिफ्टों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

आवश्यक व्यवस्था करवाएंगे उपलब्ध
पटना एम्स स्थित नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2451245 है. यहां के वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उपसमाहर्ता इश्तियाक अजमल हैं. यहां पर भी तीन शिफ्टों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं, वरीय नोडल पदाधिकारी अस्पताल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर अस्पताल में इलाज की सभी आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध करवाएंगे.

पटना: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स में कोरोना को लेकर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया.

ये भी पढ़ें- पटना के अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं लोग, चिंताजनक हैं हालात

पीएमसीएच में स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2304104 है. नियंत्रण कक्ष राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर स्थापित किया गया है. ये 24×7 कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष में वरीय नोडल पदाधिकारी स्थापना उपसमाहर्ता पटना और अस्पताल समन्वयक के रूप में डॉ. अजय अरूण की तैनाती की गई है. तीन पालियों में यहां कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बीएमएसआईसीएल कार्याल में नियंत्रण कक्ष
इसके साथ ही एनएमसीएच के आई बैंक के ऊपरी तल्ला पर बीएमएसआईसीएल के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापनी की गई है. यहां का नंबर- 0612-2630104 है. वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पटना सिटी और अस्पताल समन्वयक के रूप में डॉ. मनोहर लाल, सहायक प्राध्यापक पैथोलॉजी हैं. तीन शिफ्टों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

आवश्यक व्यवस्था करवाएंगे उपलब्ध
पटना एम्स स्थित नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2451245 है. यहां के वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उपसमाहर्ता इश्तियाक अजमल हैं. यहां पर भी तीन शिफ्टों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं, वरीय नोडल पदाधिकारी अस्पताल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर अस्पताल में इलाज की सभी आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध करवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.