पटना: आज एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के माध्यम से अहम बैठक बुलाई गयी है. इससे पहले पार्टी में बड़ी टूट हुई है. दलित सेना के प्रदेश महासचिव सुभाष पासवान सहित 27 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
चिराग पासवान पर बड़ा हमला
इस्तीफा देकर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नेताओं ने चिराग पासवान पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके सपने को चकनाचूर किया जा रहा है. जिन नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया है उसमें पूर्व प्रदेश महासचिव रामनाथ रमण, विश्वनाथ कुशवाहा, दीनानाथ क्रांति, पारसनाथ गुप्ता, अशोक पासवान, प्रो. एजाज उस्मानी, पारसनाथ गुप्ता, श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह कुशवाहा, विजय कुमार सिंह शामिल हैं.
15 सदस्यों की कमिटी गठन
बता दें कि बिहार संगठन के पुनर्गठन, राज्य के सभी जिलों में जिला अध्यक्ष के चयन और संगठन के विस्तार के लिए गठित 15 सदस्यों की कमिटी की बैठक होने वाली है. लोजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज की अध्यक्षता में आज दोपहर प्रदेश कार्यालय में यह बैठक होगी. बैठक में पार्टी के सभी नेता राज्य में संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे.