पटना: बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने काम में लापरवाही पाए जाने पर बड़ा एक्शन लिया है. डीजी सेल में दो अधिकारी को छोड़कर सभी 23 अधिकारियों को हटाया गया है. डीजी सेल से बाहर होने वाले पुलिस पदाधिकारियों में डीएसपी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर समेत एएसआई और सिपाही शामिल हैं.
23 पुलिस पदाधिकारी बाहर
आपको बता दें कि विगत कुछ दिन पहले ही डीजीपी ने निर्देश दिया था कि पुलिस मुख्यालय में वैसे ही पुलिस पदाधिकारी कार्य करेंगे जिसकी कार्यक्षमता ठीक होगी. कुछ दिनों पहले भी पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित पुलिसकर्मियों की दक्षता की भी जांच की गई थी. बाहर से जो पुलिसकर्मी, पुलिस मुख्यालय में आना चाहते हैं उनकी दक्षता आंकी गई थी. जिसको लेकर एक कमेटी भी गठित की गई है.
ये भी पढ़ें- बाइक पर 7 सवारियों को देख पुलिस ने जोड़ लिए हाथ
डीजीपी ने लिया एक्शन
गौरतलब है कि समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्य में लापरवाही, भ्रष्टाचार में संलिप्त, शराब व्यवसाय में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर कड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया था. शुक्रवार को भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर सचिवालय में समीक्षा बैठक कर रहे थे. उस दौरान भी डीजीपी को तलब किया गया था.