पटना: बिहार के पटना जंक्शन पर आज सोमवार 9 अक्टूबर को पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे यात्री के पास से 23 किलो चांदी बरामद किया गया. इतनी बड़ी मात्रा में चांदी बरामद होने के बाद पुलिस चौकन्नी हो गयी. इसकी सूचना तत्काल सेल टैक्स अधिकारी को दी गयी. जिस यात्री के पास से चांदी बरामद किया गया, पुलिस ने उससे काफी लंबी पूछताछ की.
इसे भी पढ़ेंः पटना जंक्शन पर चेकिंग अभियान: RPF ने बरामद की 145 लीटर शराब
कैसे पकड़ायाः दरअसल, कोटा-पटना ट्रेन से एक यात्री बड़ा बैग लेकर उतरा. बैग काफी भारी लग रहा था. जीआरपी को बड़ा बैग देखकर शक हुआ. इसके बाद जीआरपी ने यात्री को रोका. उससे पूछताछ की. फिर बैग के साथ उस यात्री को लेकर थाने पहुंची. जीआरपी टीम ने जब बैग को खोला तो दंग रह गयी. बैग में बड़ी संख्या में चांदी की पायल थी. पूछताछ में यात्री ने ही बताया कि इसका कुल वजन करीब 23 किलो है. उसके बाद जीआरपी प्रभारी ने पूछताछ शुरू की.
क्या था मामलाः पटना जंक्शन जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पकड़ाये यात्री की पहचान पटना सिटी के राजेश कुमार के रूप में हुई. पूछताछ में राजेश ने बताया कि पटना सिटी के एक ज्वेलर्स का वह स्टाफ है. सारा माल उनका ही है. उसने बताया कि इसके कागजात मालिक के पास हैं. फिर फोन करके चांदी की पायल की खरीदगी के कागजात मंगाये गये. सेल टैक्स के अधिकारियों ने जांच की. जांच के बाद पाया कि जो चांदी की पायल है उसका पेपर पुख्ता है. इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है. इसके बाद राजेश को चांदी की पायल के साथ जाने दिया गया.