ETV Bharat / state

पटना: सुरक्षा के मद्देनजर 23 घाट खतरनाक घोषित, दलदल जमीन होने के कारण इन घाटों पर जाना है मना - 23 ghats declared dangerous for security reasons in mahaparva chhath

जिला प्रशासन ने छठ महापर्व मनाने के लिए गंगा किनारे कई घाटों का निर्माण करवाया है. वहीं, कई जगहों पर गंगा नदी शहर से काफी दूर चली गई है. ऐसे घाटों पर श्रद्धालुओं को जाने-आने के लिए प्रशासन ने समुचित व्यवस्था कर रखी है.

छठ पूजा
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 6:58 PM IST

पटना: जिला प्रशासन ने राजधानी से सटे 23 गंगा घाटों को खतरनाक घोषित कर रखा है. इन घाटों पर किसी को जाने की अनुमति नहीं है. खतरनाक घाटों पर प्रशासन की तरफ से बैरिकेडिंग भी किया गया है. बता दें इन खतरनाक गंगा घाट पर काफी दलदल है.

बता दें कि खतरनाक घोषित छठ घाटों में अदालत घाट, मिश्री घाट, पीएन बनर्जी घाट, जजेस घाट, पूर्वी घाट, एलसीटी घाट, वंशी घाट, जहाज घाट, सिपाही घाट, बीएन कॉलेज घाट, बांकीपुर घाट, पत्थर घाट, अदरक घाट, गरियाघाट, नंद गोलाघाट, नूरुद्दीन गंज घाट, बुंदेल टोली घाट, दमराही घाट, पाटलिपुत्र घाट प्रमुख हैं. इन घाटों को जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से लोगों को जाने से मना कर दिया है.

पेश है रिपोर्ट

छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था
छठ पूजा को लेकर जो घाट ठीक हालत में हैं. वहां, जिला प्रशासन की तरफ से लोगों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका खास इंतजाम किया गया है. कलेक्ट्रेट घाट और बांस घाट शहर से काफी दूर चली गयी है तो वहां आने-जाने के लिए प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की गई है.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने खुद दो बार स्टीमर से गंगा घाटों का निरीक्षण कर कई तरह के निर्देश दिए थे. छठ व्रती को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए कई दिशा- निर्देश दिए गए हैं.

वाहन पार्किंग के लिए समुचित व्यवस्था
छठ पूजा के दौरान 2 और 3 नवंबर को शाम और सुबह का अर्घ्य देने के लिए घाटों पर पहुंचने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन ने पार्किंग की खास व्यवस्था की है. वहीं, पूजा को लेकर कई सड़कों पर गाड़ियां भी नहीं चलेंगी. गंगा घाट तक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था कुछ इस प्रकार से की गई है.

  • 1. नकटा दियारा घाट, जहाज घाट बाटा के बगल में पार्किंग होगी.
  • 2.रामजी वर्क दीघा घाट, शिवा घाट, दीघा पाटली पुल घाट के पास वर्किंग होगी.
  • 3. मीनार घाट: सड़क पर घाट के सामने पार्किंग होगी
  • 4. दीघा में गेट नंबर 93 घाट से दक्षिण एरिया में पार्किंग होगी.
  • 5. राजापुर घाट- घाट से 500 मीटर पहले पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • 6. बांस घाट -घाट के सामने ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • 7.कलेक्ट्रेट घाट और महेंद्रू घाट दोनों के लिए गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • 8. कालीघाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट और कृष्णा घाट के लिए पटना कॉलेज परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • 9.गांधी घाट, बरहरवा घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, बीएन राजघाट, गुलबी घाट और बालू घाट के लिए साइंस कॉलेज में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • गंगा घाट के गेट नंबर 88 से गेट नंबर 93 तक के घाट आपस में जुड़े हुए हैं. यहां भी वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है.

पटना: जिला प्रशासन ने राजधानी से सटे 23 गंगा घाटों को खतरनाक घोषित कर रखा है. इन घाटों पर किसी को जाने की अनुमति नहीं है. खतरनाक घाटों पर प्रशासन की तरफ से बैरिकेडिंग भी किया गया है. बता दें इन खतरनाक गंगा घाट पर काफी दलदल है.

बता दें कि खतरनाक घोषित छठ घाटों में अदालत घाट, मिश्री घाट, पीएन बनर्जी घाट, जजेस घाट, पूर्वी घाट, एलसीटी घाट, वंशी घाट, जहाज घाट, सिपाही घाट, बीएन कॉलेज घाट, बांकीपुर घाट, पत्थर घाट, अदरक घाट, गरियाघाट, नंद गोलाघाट, नूरुद्दीन गंज घाट, बुंदेल टोली घाट, दमराही घाट, पाटलिपुत्र घाट प्रमुख हैं. इन घाटों को जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से लोगों को जाने से मना कर दिया है.

पेश है रिपोर्ट

छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था
छठ पूजा को लेकर जो घाट ठीक हालत में हैं. वहां, जिला प्रशासन की तरफ से लोगों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका खास इंतजाम किया गया है. कलेक्ट्रेट घाट और बांस घाट शहर से काफी दूर चली गयी है तो वहां आने-जाने के लिए प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की गई है.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने खुद दो बार स्टीमर से गंगा घाटों का निरीक्षण कर कई तरह के निर्देश दिए थे. छठ व्रती को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए कई दिशा- निर्देश दिए गए हैं.

वाहन पार्किंग के लिए समुचित व्यवस्था
छठ पूजा के दौरान 2 और 3 नवंबर को शाम और सुबह का अर्घ्य देने के लिए घाटों पर पहुंचने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन ने पार्किंग की खास व्यवस्था की है. वहीं, पूजा को लेकर कई सड़कों पर गाड़ियां भी नहीं चलेंगी. गंगा घाट तक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था कुछ इस प्रकार से की गई है.

  • 1. नकटा दियारा घाट, जहाज घाट बाटा के बगल में पार्किंग होगी.
  • 2.रामजी वर्क दीघा घाट, शिवा घाट, दीघा पाटली पुल घाट के पास वर्किंग होगी.
  • 3. मीनार घाट: सड़क पर घाट के सामने पार्किंग होगी
  • 4. दीघा में गेट नंबर 93 घाट से दक्षिण एरिया में पार्किंग होगी.
  • 5. राजापुर घाट- घाट से 500 मीटर पहले पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • 6. बांस घाट -घाट के सामने ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • 7.कलेक्ट्रेट घाट और महेंद्रू घाट दोनों के लिए गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • 8. कालीघाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट और कृष्णा घाट के लिए पटना कॉलेज परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • 9.गांधी घाट, बरहरवा घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, बीएन राजघाट, गुलबी घाट और बालू घाट के लिए साइंस कॉलेज में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • गंगा घाट के गेट नंबर 88 से गेट नंबर 93 तक के घाट आपस में जुड़े हुए हैं. यहां भी वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है.
Intro:पटना-- जिला प्रशासन ने पटना से सटे 23 गंगा घाटों को खतरनाक घोषित कर रखा है और वहां किसी को जाने की अनुमति नहीं है उन घाटों को प्रशासन की तरफ से वेरी कटिंग ही किया गया है कई घाट पटना से दो से ढाई किलोमीटर दूर है प्रशासन की तरफ से वहां तक जाने की व्यवस्था की गई है। गंगा में जिन इलाकों से पानी निकला है वहां अभी भी काफी दलदल है। परेशानियों के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। जिला प्रशासन की तरफ से वाहन पार्किंग की भी कई स्थानों पर व्यवस्था की गई है।
पेश है खास रिपोर्ट--


Body:पटना से सटे कई खतरनाक गंगा घाट है इसमें काफी दलदल है जिला प्रशासन ने ऐसे 23 घाटों को चिन्हित किया है और उन्हें खतरनाक घोषित किया है।
खतरनाक घोषित घाट इस प्रकार से हैं --- अदालत घाट, मिश्री घाट, पीएन बनर्जी घाट, जजेस घाट, पूर्वी घाट, एलसीटी घाट, वंशी घाट, जहाज घाट, सिपाही घाट, बीएन कॉलेज घाट, बांकीपुर घाट, पत्थर घाट, अदरक घाट, गरियाघाट, नंद गोलाघाट, नूरुद्दीन गंज घाट, बुंदेल टोली घाट, दमराही घाट, पाटलिपुत्र घाट प्रमुख हैं। इन घाटों को जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से लोगों को जाने से मना किया है।
जिला प्रशासन की तरफ से जो घाट ठीक हालत में है जहां लोगों को परेशानी नहीं हो सकती है वहां कई तरह की व्यवस्था की गई है कलेक्ट्रेट घाट और बांस घाट क्योंकि पटना से काफी दूर चला गया है तो हां आने जाने की भी व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है सड़क को ठीक किया गया है।
मुख्यमंत्री ने खुद दो बार स्टीमर से गंगा घाटों का निरीक्षण कर कई तरह के निर्देश दिया है और व्रती को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका सख्त हिदायत दिया है। जिला प्रशासन के इंतजाम से लोग फिलहाल संतुष्ट हैं हालांकि अलर्ट रहने की हिदायत जरूर दे रहे हैं। वहीं गंगा घाट के दूर रहने पर भी लोगों में उत्साह की कोई कमी नहीं दिख रही है।


Conclusion:2 और 3 नवंबर को छठ व्रती जब शाम और सुबह का अर्घ्य देने अपने परिवार के साथ पहुंचेंगे तो जिला प्रशासन की तरफ से वाहनों की पार्किंग के लिए खास व्यवस्था की गई है कई रूट पर गाड़ियां भी नहीं चलेगी ।
गंगा घाट आने वाले छठ व्रतियों के लिए इस बार वाहन पार्किंग कुछ इस प्रकार से किया गया है ---
1.नकटा दियारा घाट जहाज घाट बाटा के बगल में पार्किंग होगी।
2.रामजी वर्क दीघा घाट, शिवा घाट, दीघा पाटली पुल घाट के पास वर्किंग होगी।
3. मीनार घाट --सड़क पर घाट के सामने पार्किंग होगी
4. दीघा में गेट नंबर 93 घाट से दक्षिण एरिया में पार्किंग होगी
5. राजापुर घाट- घाट से 500 मीटर पहले पार्किंग होगी
6. बांस घाट -घाट के सामने ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है
7.कलेक्ट्रेट घाट और महेंद्रू घाट दोनों के लिए गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है
8. कालीघाट , कदम घाट, पटना कॉलेज घाट और कृष्णा घाट के लिए पटना कॉलेज परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है
9.गांधी घाट, बरहरवा घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, बीएन राजघाट, गुलबी घाट और बालू घाट के लिए साइंस कॉलेज में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है
गंगा घाट के गेट नंबर 88 से गेट नंबर 93 तक के घाट आपस में जुड़े हुए हैं और यहां भी वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।
कलेक्ट्रेट घाट और महेंद्रू घाट की लंबाई 2 से 3 किलोमीटर है और इस जगह पर छठ व्रतियों को की भारी भीड़ रहती है इसके लिए पार्किंग गांधी मैदान में किया गया है जहां 5000 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है वही बांस घाट में इस बार दलदल के कारण घाट के सामने ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है इस घाट की लंबाई भी 15 मीटर से अधिक है दलदल के कारण ही कलेक्ट्रेट घाट और बांस घाट को नहीं जोड़ा गया है।
पार्किंग स्थल में ही वाहन पार्किंग कर व्रती और उनके परिजनों को गंगा घाट पर जाना होगा। जिला प्रशासन के लोग ट्रैफिक पुलिस और बड़ी संख्या में वॉलिंटियर भी लोगों की मदद करेंगे वरीय अधिकारियों की भी नजर रहेगी।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.