ETV Bharat / state

सीनियर महिला ट्रॉफी के लिए बिहार की 22 सदस्यीय टीम का चयन - senior women cricket trophy

बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर महिला क्रिकेट ट्रॉफी में खेलने के लिए बिहार की 22 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया. टीम में चुनी गयी खिलाड़ी अभ्यास में जुट गयी हैं.

खिलाड़ी
खिलाड़ी
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 1:08 PM IST

पटना: 4 मार्च से 23 मार्च तक बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर महिला क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है. जिसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली महिला ट्रॉफी के लिए 22 सदस्यीय बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम का गठन कर लिया है. जिसमें रचना को कप्तान और साना अली को उप कप्तान बनाया गया है. वहीं इन खिलाड़ियों की स्पोर्ट के लिए 4 स्पोर्टिंग स्टॉफ की नियुक्ति की गयी है.

150 खिलाड़ियों ने ट्रायल में लिया था हिस्सा
प्रदेश के विभिन्न जिलों से 150 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने बिहार की टीम में शामिल होने के लिए ट्रायल में हिस्सा लिया था. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 2 दिनों तक ट्रायल के बाद 22 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया.

खिलाड़ी
खिलाड़ी

बेहतरीन कॉन्बिनेशन के आधार पर टीम का चयन
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का ट्रायल करने के बाद बेहतरीन कॉन्बिनेशन के आधार पर बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम चुनी गयी है. 4 मार्च से 23 मार्च तक बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर महिला क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है. इसके लिए बिहार की महिला टीम का गठन कर लिया गया. तैयारियां पूरी कर ली गई है और हमारा यही प्रयास है कि बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम अपना बेहतर परफॉरमेंस दे. जिसके लिए टीम काफी मेहनत कर रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी बेहतर रहेगा और जीत के इरादे से हमारी टीम टूर्नामेंट में उतरेगी. बीसीसीआई द्वारा अभी कोई गाइडलाइंस नहीं आयी है. लेकिन जल्द ही गाइडलाइंस आएगी. जैसे ही बीसीसीआई की गाइडलाइंस आएगी उसके हिसाब से आगे कार्य किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- 21 मार्च से IPL की तर्ज पर बिहार क्रिकेट लीग, खिलाड़ियों में भारी उत्साह, LIVE होगा प्रसारण

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
1. रचना, कप्तान
2. साना अली, उप कप्तान
3. श्रुति गुप्ता, विकेटकीपर
4. शिखा भारती, विकेटकीपर
5. अंशु अपूर्वा
6. प्रीति कुमारी
7. अपूर्वा कुमारी
8. वैदेही यादव
9. विशालक्ष्मी
10. सोनाली प्रिया
11. निवेदिता भारती
12. नूतन सिंह
13. प्रीति प्रिया
14. प्रगति सिंह
15. तेजेस्वी
16. अपराजिता कश्यप
17. श्रद्धा सक्सेना
18. सोनी कुमारी
19. शिवानी रॉय
20. ब्यूटी कुमारी
21. सूर्या भारद्वाज
22. पूजा कुमारी

इन्हें नियुक्ति किया गया स्पोर्टिंग स्टॉफ
1. मारिया क्लैरी, कोच
2. निशत फातिमा, असिस्टेंट कोच
3. प्रियंका कुमारी, ट्रेनर
4. जूरी दत्ता, फिजियो

पटना: 4 मार्च से 23 मार्च तक बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर महिला क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है. जिसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली महिला ट्रॉफी के लिए 22 सदस्यीय बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम का गठन कर लिया है. जिसमें रचना को कप्तान और साना अली को उप कप्तान बनाया गया है. वहीं इन खिलाड़ियों की स्पोर्ट के लिए 4 स्पोर्टिंग स्टॉफ की नियुक्ति की गयी है.

150 खिलाड़ियों ने ट्रायल में लिया था हिस्सा
प्रदेश के विभिन्न जिलों से 150 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने बिहार की टीम में शामिल होने के लिए ट्रायल में हिस्सा लिया था. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 2 दिनों तक ट्रायल के बाद 22 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया.

खिलाड़ी
खिलाड़ी

बेहतरीन कॉन्बिनेशन के आधार पर टीम का चयन
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का ट्रायल करने के बाद बेहतरीन कॉन्बिनेशन के आधार पर बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम चुनी गयी है. 4 मार्च से 23 मार्च तक बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर महिला क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है. इसके लिए बिहार की महिला टीम का गठन कर लिया गया. तैयारियां पूरी कर ली गई है और हमारा यही प्रयास है कि बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम अपना बेहतर परफॉरमेंस दे. जिसके लिए टीम काफी मेहनत कर रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी बेहतर रहेगा और जीत के इरादे से हमारी टीम टूर्नामेंट में उतरेगी. बीसीसीआई द्वारा अभी कोई गाइडलाइंस नहीं आयी है. लेकिन जल्द ही गाइडलाइंस आएगी. जैसे ही बीसीसीआई की गाइडलाइंस आएगी उसके हिसाब से आगे कार्य किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- 21 मार्च से IPL की तर्ज पर बिहार क्रिकेट लीग, खिलाड़ियों में भारी उत्साह, LIVE होगा प्रसारण

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
1. रचना, कप्तान
2. साना अली, उप कप्तान
3. श्रुति गुप्ता, विकेटकीपर
4. शिखा भारती, विकेटकीपर
5. अंशु अपूर्वा
6. प्रीति कुमारी
7. अपूर्वा कुमारी
8. वैदेही यादव
9. विशालक्ष्मी
10. सोनाली प्रिया
11. निवेदिता भारती
12. नूतन सिंह
13. प्रीति प्रिया
14. प्रगति सिंह
15. तेजेस्वी
16. अपराजिता कश्यप
17. श्रद्धा सक्सेना
18. सोनी कुमारी
19. शिवानी रॉय
20. ब्यूटी कुमारी
21. सूर्या भारद्वाज
22. पूजा कुमारी

इन्हें नियुक्ति किया गया स्पोर्टिंग स्टॉफ
1. मारिया क्लैरी, कोच
2. निशत फातिमा, असिस्टेंट कोच
3. प्रियंका कुमारी, ट्रेनर
4. जूरी दत्ता, फिजियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.