पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण से पूरे बिहार में तबाही मचा रखा है. कोविड मरीजों की मौत में कोई कमी नहीं आ रही है. शनिवार को भी NMCH में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया है. मौत से परिजनों में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें...NMCH में पप्पू यादव ने जाना मरीजों का हाल, कहा-नहीं दे सकते सुविधा तो बंद कर दीजिए अस्पताल
अस्पताल प्रसाशन ने साधी चुप्पी
परिजन अस्पताल प्रशासन को कोसते हुए अपनी बेबसी पर रो रहे हैं. लगातार मौत से अस्पताल प्रसाशन ने भी चुप्पी साध ली है. परिजन की मानें तो अस्पताल में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है और ना समय पर डॉक्टर आते हैं और ना ही ऑक्सीजन है, जिसके कारण लगातार मौतें हो रही हैं.
ये भी पढ़ें...बोले मंत्री आर के सिंह- डॉक्टर से मारपीट करने वाले जाएंगे जेल, वहां भी होगी पिटाई
स्थ्य विभाग के अनुसार 12,359 नए कोरोना पॉजिटिव बिहार में मिले हैं. इसमें अकेले पटना से 2479 कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं. वहीं, इस वायरस से बीते 24 घंटों में 77 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पटना में मिले हैं.