पटना : बिहार सरकार ने वर्ष 2021 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी है. 2021 बैच के यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार को बाढ़ का एसडीओ बनाया गया है. अनिवार्य सेवा प्रशिक्षण फेज दो पूरा होने के बाद सभी आईएएस अधिकारियों की बिहार सरकार की ओर से पोस्टिंग हुई है. सभी 10 आईएएस अधिकारियों को एसडीओ बनाया गया है.
टॉपर शुभम बने बाढ़ के एसडीओ : 2021 के टॉपर शुभम कुमार को बाढ़ अनुमंडल का एसडीओ बनाया गया है. प्रवीण कुमार को नालंदा के हिलसा की जिम्मेदारी एसडीओ के तौर पर मिली है. अनिल बसाक रोहतास के बिक्रमगंज एसडीओ बने हैं. निशा को पूर्वी चंपारण के सिकरहना का एसडीओ बनाया गया है. शैलजा पांडे की फारबिसगंज के एसडीओ के तौर पर पोस्टिंग की गई है. वहीं शिवाजी दीक्षित की रक्सौल के एसडीओ के रूप में तैनाती की गई है.
पोस्टिंग से संबंधित अधिसूचना जारी : इधर, अपूर्वा त्रिपाठी को वैशाली के महुआ का एसडीओ बनाया गया है. सूर्य प्रताप सिंह को सासाराम के डेहरी ऑन सोन के एसडीओ के तौर पर पदस्थापित किया गया है. सारा अशरफ को गया के शेरघाटी का एसडीओ बनाकर भेजा गया है. वहीं आकाश चौधरी को समस्तीपुर के रोसरा के एसडीओ के रूप में पोस्टिंग की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी 10 आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
बता दें कि बाढ़ में एसडीओ के रूप में योगदान देने वाले शुभम 2021 बैच के आईएएस टॉपर थे. वह बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं. जब शुभम ने आईएएस की परीक्षा में टॉपर बने थे तो उस वक्त सीएम नीतीश कुमार ने भी उनकी काफी प्रशंसा की थी और शुभकामनाएं दी थी.
ये भी पढ़ें : Bihar News : बिहार में 9 IAS अधिकारियों का तबादला, 3 अनुमंडल के SDO इधर के उधर