पटना: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. 24 घंटे के अंदर 202 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही मरीजों की संख्या 7380 हो गई है. वहीं, 24 घंटे में 269 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अबतक प्रदेश में कुल 5367 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
वहीं, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में केसीसी का अनुपात बढ़ाने पर बल दिया. साथ ही एमएसएमई सेक्टर में पूंजी निवेश की जरूरत पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया.
21 लाख 4000 नए राशन कार्ड
पीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि अबतक 21 लाख 4000 राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान चार लाख 66 हजार स्कीम के तहत जिलों में 7 करोड़ 58 लाख मानव दिवस रोजगार सृजित किए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से अब तक 2094802 लोगों को एक हजार रुपये की सहायता दी गई. उन्होंने कहा कि 21 जून को 6 ट्रेनों के जरिए 9900 लोग बिहार आएंगे.