पटना: राजधानी के पालीगंज अनुमण्डल क्षेत्र के बिक्रम-बिहटा स्टेट हाईवे- 2 मार्ग पर कोहरा के कारण एक बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, दो ऑटो के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि दो लोगों की मौत हो गयी और कई लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि दुल्हिन बाज़ार से बिहटा सवारी लेकर बिहटा जा रही एक ऑटो बिक्रम थाने क्षेत्र के मोरियावां गांव के नजदीक सामने से आ रही एक दूसरे ऑटो में जाकर सीधे टकरा गई, जिसमें ऑटो चालक और उसमें बैठे एक सवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: कोहरे का कहर: दो वाहनों की भीषण टक्कर, तीन घायल
मृतक ऑटो चालक की पहचान दुल्हिन बाजार निवासी जय प्रकाश साव के 35 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. वहीं, मृतक यात्री की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के डीहपाली गांव निवासी जमुना सिंह के 45 वर्षीय पुत्र प्रमोद सिंह के रूप में हुई है. बिक्रम पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
फिलहाल बिक्रम पुलिस दोनों शवों को उठाकर अस्पताल ले गयी और आगे की कार्रवाई में जुटी है. एक ऑटो बिहटा से बिक्रम जा रही थी, जबकि दूसरा बिक्रम से बिहटा आ रही थी. कोहरे की वजह से विजीविलिटी कम होने के कारण एक दूसरे को देख नहीं पाए और यह भयानक सड़क हादसा हो गया.