पटना: राजधानी में एकबार फिर से हथियारबंद लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना शहर के राजीव नगर थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ रोड की है. यहां बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 1 लाख 96 हजार रुपये लूट लिए. इधर, मामलां संज्ञान में आने के बाद सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए.
'फायरिंग करते हुए की लूट'
घटना के बारे में पीड़ित कर्मी अंशु कुमार ने बताया कि वह घुड़दौड़ रोड में स्थित वेदिका फाइनेंस कंपनी में काम करता है. वह कंपनी के 2 अन्य कर्मी के साथ पाटलिपुत्रा गोलंबर के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में पैसे को जमा कराने के लिए जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया. बदमाशों ने पिस्टल दिखाते हुए कैश छिनने लगे. जब इसका विरोध किया तो फायरिंग करते हुए रुपये लूटकर फरार हो गए.
'बदमाशों को किया जाएगा गिरफ्तार'
मामले की पुष्टि करते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि हवा में एक राउंड फायरिंग की गई है. घटना स्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है. मामले के अनुसंधान में सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी ने भी की है. इस घटना में संलिप्त बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.