पटनाः राजधानी में बीबीए की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो आरोपी कुश और विकास को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी विनायक सिंह और संदीप मुखिया अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इस घटना के बाद जहां पटनावासी सकते में हैं. वहीं, पुलिस की भी नींद उड़ गई है. मामले की मॉनिटरिंग एसएसपी उपेन्द्र शर्मा खुद कर रहे हैं.
'आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार'
बता दें कि बोरिंग रोड के जीबी मॉल के पास से सोमवार शाम एक 20 वर्षीय युवती को अगवा कर उसके साथ सामूहित दुष्कर्म किया गया था. पीड़िता के बयान पर महिला थाना में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें विनायक सिंह और संदीप मुखिया को मुख्य आरोपी बनाया गया था. ये दोनों आरोपी अभी भी फरार हैं. एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही ये आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
जबरन गाड़ी में बिठाया
पीड़िता सोमवार शाम को जीबी मॉल गई थी, जहां विनायक पहले से मौजूद था. विनायक उसे अपने साथ ले जाना चाहता था, लेकिन लड़की लगातार मना करती रही. लड़की मॉल से निकली तो विनायक अपने दोस्तों के साथ जबरदस्ती लड़की को कार में बिठा कर पी एंड एम मॉल के पीछे स्थित एक अपार्टमेंट में ले गया. पीड़िता ने थाने में बताया है कि वो संदीप मुखिया को पहले से जानती थी.
ये भी पढ़ेंः पटना: फतुहा में नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन
अपार्टमेंट में विनायक और संदीप ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान संदीप दुष्कर्म का वीडियो भी बनाता रहा. जबकि कुश और विकास नीचे ही निगरानी करता रहा. फिर लड़की को कार से बोरिंग रोड चौराहा के पास छोड़ दिया गया. जिसके बाद लड़की ऑटो से घर पहुंची और घर वालों को पूरी घटना की जानकारी दी. फिर थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया. बता दें कि पटना के बोरिंग रोड पर छात्रों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन भी किया.