पटना: बिहार में सोने की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. आज यानी बुधवार (16 मार्च) को बिहार में सोने और चांदी के नए रेट जारी हो गए हैं. जिसके अनुसार, राजधानी पटना में आज 24 कैरेट सोना 52 हजार 580 रुपये प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 48 हजार 880 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पटना में चांदी (Silver Price In Patna) 70 हजार दो सौ रुपये प्रति किलो है.
यह भी पढ़ें - Gold Silver Price Today: बिहार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज क्या है भाव
वहीं, बात करें 15 मार्च की तो 24 कैरेट सोना 52 हजार 500 प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोना 48 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी की कीमत में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. बिहार की राजधानी पटना में विगत एक सप्ताह से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ज्वेलर्स दुकानदारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की कीमतों में उछाल आया है. कारोबारी प्रतिदिन मुंबई और दिल्ली से सोने-चांदी के भाव को लेकर यहां रेट खोलते हैं.
पर्व-त्योहार के साथ-साथ लग्न के सीजन में भी सोने-चांदी की खपत ज्यादा हो जाती है. ऐसे में इस सीजन में सोना कारोबारियों का कारोबार अच्छा होने की भी उम्मीद है. बता दें कि आभूषण 22 कैरेट सोने का ही बनाया जाता है. उसमें सोना व्यपारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज भी एड करके बेचा जाता है. अधिकांश लोग हॉल मार्क के गहनों की खरीदारी करते हैं. हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करने में लोगों को भले थोड़ा ज्यादा पैसा देना पड़ता है, लेकिन भविष्य में हॉलमार्क के गहने बेचने पर पूरा पैसा वापस भी मिल जाता है. जिस कारण से हॉलमार्क के गहने लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Gold Silver Price Today: बिहार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जानें आज क्या है रेट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP