पटना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) की तैयारियां जोरों पर है. छठे चरण में राजधानी पटना के मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड (Punpun Block) में 3 नवंबर को मतदान होना है. छठे चरण की नामांकन प्रक्रिया भी समाप्त हो गई है. वहीं, 19 अक्टूबर को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से आंकड़ा जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें - पंचायत चुनावः धनरूआ में ईवीएम सीलिंग प्रारंभ, 24 अक्टूबर को मतदान
बता दें कि पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया में नाम वापसी के बाद मसौढ़ी में 86 उम्मीदवार और पुनपुन प्रखंड में 74 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. जिसकी औपचारिक घोषणा मतगणना कार्य के बाद किया जायेगा, सभी निर्विरोध उम्मीदवार पंच और वार्ड के हैं. वहीं, कई पद रिक्त रह गये हैं. जिसमें मसौढ़ी में 4 और पुनपुन में 11 हैं जो सभी पंच पद के हैं.
गौरतलब है कि, मसौढ़ी प्रखंड में 17 पंचायत के लिए चुनाव में नाम वापसी और नामांकन रद्द करने के बाद अब कुल 1896 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें 1096 महिला उम्मीदवार और 800 पुरूष उम्मीदवार हैं. वहीं, पुनपुन प्रखंड में 13 पंचायत के लिए चुनाव में नाम वापसी और नामांकन रद्द करने के बाद अब कुल उम्मीदवारों की संख्या 1260 है. जो अब चुनावी दंगल में अपनी किस्मत की आजमाइश करेंगे. जिसमें 692 महिला उम्मीदवार और 568 पुरूष उम्मीदवार हैं. जिसको लेकर 3 नवंबर को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें - छठे चरण का नामांकन संपन्न, 3 नवंबर को होगा मतदान