ETV Bharat / state

बिहार में गंगा उफनाई, 16 जिलों के 81.79 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित - पटना की खबर

बिहार में गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि से जहां कई इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है, वहीं गंडक के एकबार फिर उफान पर आने से कई क्षेत्रों में घट रहा बाढ़ का पानी फिर से फैलने लगा है.

गंगा उफनाई
गंगा उफनाई
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 9:34 AM IST

पटना: बिहार में गंगा को छोड़कर अन्य प्रमुख नदियों के जलस्तर में हो रही कमी के कारण उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति में अब सुधार हो रहा है. इस बीच गंगा के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए कई इलाकों में बाढ़ की आशंका बनी हुई है. राज्य में फिलहाल 16 जिलों के 81.79 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

कई नदियां अभी भी खतरे के निशान ऊपर
बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक, बागमती, बूढ़ी गंडक सहित कई नदियों के जलस्तर में कमी के कारण उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति में सुधार हो रहा है. हालांकि कई नदियां अभी भी कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि
इसी के साथ, गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है. गंगा शुक्रवार को सुबह पटना के गांधीघाट और हाथीदह में और भागलपुर के कहलगांव में खतरे के निशान में ऊपर बह रही है. पटना के दियारा के कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इधर, बागमती, बूढ़ी गंडक, घाघरा के जलस्तर में कमी आई है, लेकिन कई स्थानों पर ये खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

बिहार में बाढ़ की स्थिति में अब सुधार
जल संसाधन विभाग के मुताबिक, उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति में अब सुधार हो रहा है. बूढ़ी गंडक खगड़िया में छोड़कर अन्य स्थानों पर 'फॉलिंग ट्रेंड' में है. बागमती में भी जलस्तर में कम होने की प्रवृत्ति बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः गंगा,कोसी, बागमती सहित कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

16 जिले के 1,317 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित
इधर, आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, बिहार के 16 जिले के कुल 130 प्रखंडों की 1,317 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं, जहां जरूरत के हिसाब से राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खगड़िया में एक और समस्तीपुर में पांच राहत शिविर चलाए जा रहे हैं, जिसमें 5,186 लोग रह रहे हैं.

26 टीमें राहत व बचाव का कार्य में जुटी
विभाग के मुताबिक 443 सामुदायिक रसासेईघर भी चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 3,25,610 लोग भोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 86 पालतू पशुओं की मौत हो चुकी है. बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 26 टीमें राहत व बचाव का कार्य कर रही हैं.

पटना: बिहार में गंगा को छोड़कर अन्य प्रमुख नदियों के जलस्तर में हो रही कमी के कारण उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति में अब सुधार हो रहा है. इस बीच गंगा के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए कई इलाकों में बाढ़ की आशंका बनी हुई है. राज्य में फिलहाल 16 जिलों के 81.79 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

कई नदियां अभी भी खतरे के निशान ऊपर
बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक, बागमती, बूढ़ी गंडक सहित कई नदियों के जलस्तर में कमी के कारण उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति में सुधार हो रहा है. हालांकि कई नदियां अभी भी कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि
इसी के साथ, गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है. गंगा शुक्रवार को सुबह पटना के गांधीघाट और हाथीदह में और भागलपुर के कहलगांव में खतरे के निशान में ऊपर बह रही है. पटना के दियारा के कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इधर, बागमती, बूढ़ी गंडक, घाघरा के जलस्तर में कमी आई है, लेकिन कई स्थानों पर ये खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

बिहार में बाढ़ की स्थिति में अब सुधार
जल संसाधन विभाग के मुताबिक, उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति में अब सुधार हो रहा है. बूढ़ी गंडक खगड़िया में छोड़कर अन्य स्थानों पर 'फॉलिंग ट्रेंड' में है. बागमती में भी जलस्तर में कम होने की प्रवृत्ति बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः गंगा,कोसी, बागमती सहित कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

16 जिले के 1,317 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित
इधर, आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, बिहार के 16 जिले के कुल 130 प्रखंडों की 1,317 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं, जहां जरूरत के हिसाब से राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खगड़िया में एक और समस्तीपुर में पांच राहत शिविर चलाए जा रहे हैं, जिसमें 5,186 लोग रह रहे हैं.

26 टीमें राहत व बचाव का कार्य में जुटी
विभाग के मुताबिक 443 सामुदायिक रसासेईघर भी चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 3,25,610 लोग भोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 86 पालतू पशुओं की मौत हो चुकी है. बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 26 टीमें राहत व बचाव का कार्य कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.