ETV Bharat / state

अंधाधुंध फायरिंग से थर्राया पटना का बाढ़, घर पर चढ़कर मारी 16 गोली - Firing In Barh

शनिवार देर रात भदौर थाने का बकमा गांव अंधाधुंध गोलीबारी से थर्रा उठा. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव की रंजिश में हथियारबंद लोगों ने घर पर चढ़कर रघुनाथ सिंह को 16 गोली मार दी. पढ़ें पूरी खबर...

Barh patna
Barh patna
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 1:30 PM IST

पटना: बिहार के बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना इलाके में हथियारबंद अपराधियों ने घर पर चढ़कर रघुनाथ सिंह ( Raghunath Singh ) नामक शक्स को 16 गोली मार दी. बताया जा रहा है कि गोली बांह और जांघ में लगी है. गंभीर रूप से घायल शख्स को पटना के पीएमसीएच ( PMCH ) में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, भदौर थाना इलाके के बकमा गांव शनिवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग ( Firing In Barh ) से थर्रा उठा. बताया जाता है कि देर रात कुछ लोग हथियार के साथ पहुंचे. उस वक्त रघुनाथ सिंह अपने घर के पास खड़ा था. तभी उन लोगों ने उस पर निशाना साध कर फायरिंग करने लगे. और घटना को अंजाम देखर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- पटना में 'बंदूकबाज' ने मचायी दहशत, पार्किंग की बात पर विवाद होते ही चला दी गोली

वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बाढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सूत्रों की माने तो रघुनाथ का आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या और गोलीबारी में मामले में वह कई बार जेल से भी जा चुका था.

रघुनाथ के द्वारा पुलिस के समक्ष जो बयान दिया गया है, उसमें इलाके के एक बड़े जनप्रतिनिधि के इशारे पर घटना को अंजाम देने की बात कही गई है और गांव के भी कई लोगों को गोलीबारी में शामिल होने की बात कही गई है. फिलहाल पुलिस रघुनाथ के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'तीन गोली मारा है, पापा बचेंगे तो होगी पढ़ाई नहीं तो...' इतना कहते ही फूट पड़ी बेटियां

पटना: बिहार के बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना इलाके में हथियारबंद अपराधियों ने घर पर चढ़कर रघुनाथ सिंह ( Raghunath Singh ) नामक शक्स को 16 गोली मार दी. बताया जा रहा है कि गोली बांह और जांघ में लगी है. गंभीर रूप से घायल शख्स को पटना के पीएमसीएच ( PMCH ) में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, भदौर थाना इलाके के बकमा गांव शनिवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग ( Firing In Barh ) से थर्रा उठा. बताया जाता है कि देर रात कुछ लोग हथियार के साथ पहुंचे. उस वक्त रघुनाथ सिंह अपने घर के पास खड़ा था. तभी उन लोगों ने उस पर निशाना साध कर फायरिंग करने लगे. और घटना को अंजाम देखर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- पटना में 'बंदूकबाज' ने मचायी दहशत, पार्किंग की बात पर विवाद होते ही चला दी गोली

वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बाढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सूत्रों की माने तो रघुनाथ का आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या और गोलीबारी में मामले में वह कई बार जेल से भी जा चुका था.

रघुनाथ के द्वारा पुलिस के समक्ष जो बयान दिया गया है, उसमें इलाके के एक बड़े जनप्रतिनिधि के इशारे पर घटना को अंजाम देने की बात कही गई है और गांव के भी कई लोगों को गोलीबारी में शामिल होने की बात कही गई है. फिलहाल पुलिस रघुनाथ के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'तीन गोली मारा है, पापा बचेंगे तो होगी पढ़ाई नहीं तो...' इतना कहते ही फूट पड़ी बेटियां

Last Updated : Aug 8, 2021, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.