पटना: राजधानी के बापू सभागार में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के14 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल फागू चौहान और विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा मौजूद रहे. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान ने छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाया.
27 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल
कार्यक्रम में 2000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. वहीं 27 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. जिसमें 19 छात्राएं थी. मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर आरके भटनागर ने छात्रों को अपने जीवन के संघर्ष की कथा सुनाकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया.
'चरित्र निर्माण समाज की आवश्यकता'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण आज समाज की आवश्यकता है और शिक्षा की इसमें काफी महत्वपूर्ण भूमिका है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि डिग्री लेने वाले सभी छात्र-छात्राएं भविष्य में विभिन्न कार्य क्षेत्रों में जाएंगे और देश की प्रगति में अपनी भूमिका तय करेंगे.