पटना: बिहार में डेंगू का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 2 महीने से पूरा बिहार डेंगू के चपेट में है और राजधानी पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है. बीते 24 घंटे में पूरे प्रदेश में डेंगू के 138 नए मामले मिले हैं. इसमें पटना में सर्वाधिक 60 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में पटना के अलावा भागलपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, वैशाली जैसे प्रदेश के सभी जिले डेंगू से प्रभावित हैं.
पढ़ें-Dengue In Bihar: बीते 24 घंटे में मिले डेंगू के 151 नए मामले, पटना और मुंगेर में सर्वाधिक 30-30 मरीज
पटना में 5000 से ऊपर पहुंची संख्या: प्रदेश में डेंगू के कुल ज्ञात मामलों की संख्या 13231 हो चुकी है. इसमें पटना में ही डेंगू मरीजों की संख्या 5944 हो गई है. प्रदेश में अक्टूबर महीने में डेंगू के मामले कम होने के बजाय अब तक 6496 मरीज मिले हैं. पटना में डेंगू के मामले बढ़ने के साथ-साथ गंभीर मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है. पटना के चारों सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 92 मरीजों का इलाज चल रहा है.
प्राइवेट अस्पतालों में भी चल रहा है इलाज: एम्स पटना में 19 मरीज, आईजीआईएमएस में 15 मरीज, पीएमसीएच में 28 मरीज और एनएमसीएच में 30 मरीज एडमिट हैं. इसके अलावा विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में 50 से अधिक डेंगू मरीज एडमिट है. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 270 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्वाधिक 81 मरीज एडमिट है. इसके अलावा पावापुरी मेडिकल कॉलेज में 47 डेंगू मरीज एडमिट है.
कैसे रखे खुद का खयाल: वहीं डेंगू के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए पटना के वरिष्ठ डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने बताया है कि ठंड की शुरुआत होने पर ही डेंगू के मामले कम होने के आसार बन रहे हैं. अगले 15 दिनों में डेंगू के मामलों में थोड़ी कमी आएगी लेकिन अभी पटना में डेंगू काफी अधिक फैल चुका है इस वजह से डेंगू का संक्रमण दर अधिक है. लोगों को डेंगू से बचने के लिए जरूरी है कि अपने आसपास पानी का जमाव नहीं होने दे और स्वच्छता का ख्याल रखें.
"डेंगू में शरीर के अंदर प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है. शरीर में इलेक्ट्रोलाइट लेवल कम हो जाता है, इसलिए शरीर को हाइड्रेटेड रखें. प्रचुर मात्रा में पानी पिएं और ताजा सुपाच्य भोजन ही सेवन करें. डेंगू फीवर यदि चढ़ता है तो पेरासिटामोल का सेवन करें और बुखार को अधिक देर तक शरीर में रहने नहीं दें. मौसमी फलों का सेवन करें."- दिवाकर तेजस्वी, वरिष्ठ डॉक्टर