पटना: पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 137 नए मरीज मिले हैं. इनमें पटना जिले के 69 संक्रमित हैं, जिसमें पीएमसीएच के एक चिकित्सक भी शामिल हैं. संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ-साथ मरीजों में संक्रमण के गंभीर लक्षण भी दिखने शुरू हो गए हैं. इस वजह से हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अभी के समय कुल 9 कोरोना मरीज एडमिट हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Corona Test in Bihar: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में आई तेजी, यात्रियों को रोक कर स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं टेस्ट
कोरोना ने पकड़ी रफ्तार: अगर बात करें तो प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक जिलों में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है और पूरे प्रदेश में अभी के समय 493 एक्टिव मामले हैं. जिसमें पटना में ही एक्टिव मामलों की संख्या 258 है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 55600 कोरोना सैंपल की जांच की गई है. पटना के अलावा गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, खगड़िया और मुंगेर जैसे जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 से अधिक है.
विशेषज्ञों ने की सावधानी बरतने की अपील: संक्रमण के मामले प्रदेश में जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए चिकित्सक लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं. न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज सिन्हा बताते हैं कि संक्रमण के मामले जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं, संभव है कि यह संक्रमण की नई लहर हो. इसका पीक मई तक आएगा. संक्रमण के मामले जब अधिक बढ़ जाएंगे तब जो लोग कोमोरबिडिटी से जूझ रहे हैं, वैसे लोगों में कई की तबीयत बिगड़ सकती है और हॉस्पिटलाइजेशन की संख्या भी बढ़ेगी.
"कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह जरूरी है कि लोग अभी से ही सावधान हो जाएं और जिन लोगों का वैक्सीनेशन का एक भी डोज ड्यू है, वह अपना वैक्सीनेशन कंप्लीट कराएं. चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे. अस्पतालों में जाए तो हमेशा चेहरे पर मास्क रखें और हैंड हाइजीन, सैनिटाइजेशन पर भी विशेष ध्यान दें. इन सबके अलावा खान पर पर भी ध्यान दें और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाला सुपाच्य भोजन करें. इस मौसम में अधिक तेल मसाले वाले भोजन और बाजार के भोजन से परहेज करें"- डॉ. मनोज सिन्हा, अधीक्षक, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल