पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलवायु परिवर्तन को लेकर बैठक बुलाई है. इसमें सभी दल के सांसद और विधायक मौजूद हैं. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बैठक में विपक्ष समेत तमाम लोग जलवायु परिवर्तन को लेकर जो भी सलाह देंगे, सरकार उन सभी पर विचार करेगी.
जल संसाधन मंत्री का बयान
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने ईटीवी भारत से खात बातचीत में कहा कि जलवायु परिवर्तन से जितनी भी समस्याएं उत्पन्न हो रही है, उसे लेकर सिर्फ सरकार को ही नहीं बल्कि विपक्ष समेत तमाम लोगों को गंभीरता से सोचने की जरूरत है.
'लोगों में जागरुकता लाना बेहद जरूरी'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत अच्छी पहल की है. राज्य के सभी सांसद और विधायक एक साथ जलवायु परिवर्तन पर चर्चा कर रहे हैं. बिहार में हर साल सूखे और बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान होता है. इस साल जलवायु परिवर्तन के कारण काफी गंभीर समस्या हुई है. लोगों में जागरूकता लाना बेहद जरूरी है.
जल संकट से जूझ रहा बिहार
संजय झा ने कहा कि बिहार को इस साल गंभीर जल संकट की समस्या झेलनी पड़ी है. दरभंगा और मधुबनी समेत उत्तर बिहार के कई जिले ऐसे हैं जो नहर और तालाब से परिपूर्ण माने जाते हैं. लेकिन वहां भी पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. जलवायु परिवर्तन पर बुलाई गई बैठक में सरकार सभी सदस्यों से सलाह ले रही है.
जल संरक्षण में करें सहयोग
मंत्री जी ने कहा कि अगर स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में पानी की बूंद-बूंद के लिए लोग तरसेंगे. पेट्रोल की तरह पानी की भी कीमत आसनाम छू लेगी. इसलिए सभी लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक होने की जरूरत है.