पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में सोमवार को कॉन्स्टेबल भर्ती की शारीरिक परीक्षा (Constable Recruitment Physical Examination) आयोजित की गई थी. इस दौरान कुल 12 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए (Fake Candidate Arrested In Patna) है. यह सभी 12 अभ्यर्थीयों ने स्कॉलर की मदद से लिखित परीक्षा पास की थी और खुद शारीरिक परीक्षा देने सेंटर पर पहुंच गए थे. हालांकि, अंगूठे के निशान और हस्ताक्षर मैच न करने के कारण पकड़े गए. पकड़े गए सभी 12 फर्जी अभ्यर्थियों को भर्ती आयोग के पदाधिकारियों ने गर्दनीबाग थाने के हवाले कर दिया है.
यह भी पढ़ें - सिपाही भर्ती परीक्षा में 13 मुन्ना भाई गिरफ्तार, शर्ट और मास्क में लगा रखा था ब्लूटूथ
गर्दनीबाग थाने में जुटी परिजनों की भीड़: गौरतलब है कि, जब से पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में सिपाही भर्ती की शारीरिक परीक्षा की जांच शुरू की गई. तब से लेकर अब तक कुल 90 अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. फिलहाल पटना के गर्दनीबाग थाने के हवाले और भर्ती आयोग के द्वारा किए गए सभी 12 अभ्यर्थी पटना जिले और उसके आसपास के बताए गए हैं. हालांकि देर रात इन सभी की गिरफ्तारी के बाद उनके परिजनों की भीड़ पटना के गर्दनीबाग थाने में जुटी हुई नजर आई है.
गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थियों को भेजा जाएगा जेल: वहीं, दूसरी ओर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया है कि रात को भर्ती आयोग के द्वारा गर्दनीबाग थाने में 11 फर्जी अभ्यर्थियों को भेजा गया है जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी एक अभ्यर्थी देर रात को पहुंचा और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू की जा रही है.
कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में हुई थी सेटिंग: गौरतलब हो कि पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में चल रहे हैं सिपाही भर्ती शारीरिक परीक्षा में सोमवार को कुल 1371 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 948 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जबकि 411 अभ्यर्थी सफल भी रहे हैं. इसी परीक्षा के दौरान कुल 12 अभ्यर्थियों को उनके हस्ताक्षर और अंगूठा के निशान नहीं मिल पाने के कारण गिरफ्तार किया गया है. इसका साफ मतलब निकलता है कि बड़े पैमाने पर सेटिंग गिरोह ने कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में सेटिंग करा कर परीक्षार्थियों को परीक्षा पास कराने में सफलता हासिल की थी.
यह भी पढ़ें - बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते 23 अभ्यर्थी गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP