पटना: राजधानी में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला एनएच-30 बाईपास पर जेडीएम टावर पास का है. जहां बच्ची को परीक्षा दिलाने जा रहे शख्स को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई.
भीषण सड़क हादसा
मृतक दिलीप कुमार अपनी बच्ची अंजली कुमारी को परीक्षा दिलाकर घर वापस लौट रहे थे. तभी आचानक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए फोर्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
मौके से फरार ट्रक चालक
डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची खतरे से बाहर है. वहीं, बाइक सवार को रौंदने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी और ट्रक बरामदगी के मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है.