नवादा: बिहार के गया रेलवे जंक्शन (Gaya Railway Junction) पर एक युवक को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया है. नवादा का युवक मुंबई से पैसे कमाकर घर लौट रहा था. इसी दौरान नशाखुरानी गिरोह की चपेट में आ गया. जिसके बाद युवक के पास मौजूद नगद समेत सारा सामान छीन लिया गया. पीड़ित युवक की पहचान नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भूलन बिगहा गांव निवासी दिलीप यादव के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर: नशाखुरानी गिरोह के खिलाफ रेल पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
मुंबई में प्राईवेट नौकरी कर रहा था युवक: बताया जा रहा है कि सोनू मुंबई से प्राईवेट नौकरी कर अपने घर लौट रहा था. गया स्टेशन पर वह जैसे ही ट्रेन से नीचे उतरा, वैसे ही कुछ युवकों ने उसे अपने झांसे में लेकर नशीला पदार्थ पिला दिया. जिसके बाद वह बेहोश हो गया. बेहोश होने के बाद युवक के पास से 5 हजार रुपये नगद, एक मोबाइल और बैग लेकर गिरोह भाग गया. जब युवक को हल्का होश आया, तब उसने किसी के मोबाइल से अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में गया पहुंचे और युवक को वहां से लाकर नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
पीड़ित ने जाहिर का दर्द: पीड़ित युवक सोनू ने बताया कि ट्रेन से नीचे उतरने के बाद मेरे पास चार-पांच युवक आए और बातें करने लगे. उसके बाद मुझे अपनी बातों में फंसा कर साइड में ले गए. जहां मुझे कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया गया. उसके बाद मैं बेहोश हो गया. बेहोश होने के बाद मेरे पास से 5 हजार रुपए और एक एंड्राइड मोबाइल सहित सारा सामान लेकर वो भाग गए. फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
"ट्रेन से नीचे उतरने के बाद मेरे पास चार-पांच युवक आए और बातें करने लगे. उसके बाद मुझे अपनी बातों में फंसा कर साइड में ले गए. जहां मुझे कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया गया. उसके बाद मैं बेहोश हो गया. बेहोश होने के बाद मेरे पास से 5 हजार रुपए और एक एंड्राइड मोबाइल सहित सारा सामान लेकर वो भाग गए." - युवक, पीड़ित