नवादा: नवादा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. पूरा मामला मंगलवार का है, जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केंदुआ बाइपास गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. मृतक की पहचान मोती बीघा गांव के निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद यादव का 27 वर्षीय सुभाष कुमार के रूप में किया गया है. मृतक घर में सबसे छोटा था. बताया जा रहा कि युवक की शादी 8 महीने पहले ही हुई थी. वहीं पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ें-Nawada Truck Accident: पुल की रेलिंग तोड़कर हवा में लटका ट्रक, अटक गई ड्राइवर की सांस
दोस्त से मिलने जा रहा है युवक: बताया जा रहा है कि युवक किसी दोस्त से मिलने के लिए जा रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार में अज्ञात गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही सुभाष की मौत हो गई. मौत के बाद सुभाष की अंतिम यात्रा में राजद प्रदेश सचिव विनोद यादव सहित कई नेता भी उपस्थित हुए. सुभाष एक समाजसेवी भी था और लोगों की मदद भी काफी किया करता था. उसकी मौत की जानकारी मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
8 महीना पहले ही हुई थी शादी: मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक की शादी 8 महीना पहले ही हुई थी लेकिन अचानक उसकी मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. मृतक की पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया है कि मौत की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अज्ञात गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है.