नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) में पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटकी मड़हल मोड़ के पास रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.
बताया जाता है कि युवक दोपहर को अपने घर से नवादा की ओर जा रहा था. तभी छोटकी मड़हल मोड़ के पास अचानक एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें: Mokama Road Accident: पुल से 20 फीट नीचे गिरी लग्जरी कार, बाल-बाल बचे सवार
परिजनों में कोहराम
लोगों के सहयोग से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पकरीबरावां लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक डोला निवासी उमेश सिंह का 28 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बताया जाता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
एक साल पहले हुई थी शादी
मृतक की मां बेबी देवी और पिता उमेश सिंह इस मौत की खबर सुनकर स्वास्थ्य केंद्र में ही बार-बार बेहोश हो जा रहे थे. यह देखकर सभी की आंखें नम हो रही थीं. मृतक के पिता ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं.
ये भी पढ़ें: 'कोरोना से हुए मौत पर झूठे आंकड़े पेश कर रही सरकार, माले जनता के सामने पेश करेगी सही आंकड़े'
मृतक उनका बड़ा पुत्र था. जबकि छोटा पुत्र सुधांशु पढ़ाई कर रहा है. पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी गर्भवती है.