नवादा: जिले के कौआकोल प्रखण्ड के रूपौ ओपी अंतर्गत नावाडीह गांव में सोमवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि नावाडीह गांव निवासी भोला यादव का 28 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार गांव के ही बधार में बकरी चरा रहा था. अचानक उसकी बकरी ट्रांसफॉर्मर के पास चली गयी.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
उसे लाने के दौरान वह खुद विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद रूपौ थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: DM ने की कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
परिजनों में कोहराम
घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार में घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है. वहीं घटना की सूचना के बाद समाजसेवी नीतीश राज ने घटना पर शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.