ETV Bharat / state

नवादा: DAY-NULM के तहत कार्यशाला का आयोजन, 1535 लोगों दिया गया वेंडिंग सर्टिफिकेट और आईडी - नवादा कार्यशाला आयोजित न्यूज

दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग के तहत 1700 लोगों का चयन किया गया था. इनमें से 1535 लोगों को सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड उपलब्ध करवा दिए गए हैं.

workshop organized under DAY-NULM in nawada
workshop organized under DAY-NULM in nawada
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 4:47 PM IST

नवादा: जिले के नगर भवन में दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका विधिवत शुभारंभ नगर परिषद के चेयरमैन पूनम कुमारी और एक कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर तीन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई.

कार्यशाला में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग के तहत 1700 लोगों का चयन किया गया था. इनमें से 1535 लोगों को सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड उपलब्ध करवा दिए गए हैं. वहीं, 12 लोगों को ग्रुप लोन और 10 लोगों को रिवाल्विंग फंड के तहत पासबुक उपलब्ध करा दिया गया. इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 1012 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे. इनमें से 306 आवेदन को अभी तक स्वीकृति मिली है. उनमें से 188 लोगों को बैंक के माध्यम से लोन उपलब्ध करवा दिया गया है.

स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर प्रदान करना
बता दें कि इस योजना का उद्देश्य शहरी गरीब परिवारों की गरीबी और जोखिम को कम करना है. साथ ही उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर प्रदान करना है. इससे उनकी आजीविका में स्थाई आधार पर सुधार हो सकेगा. इस योजना के तहत शहरी सड़क पर फुटपाथी विक्रेताओं की आजीविका संबंधी समस्याओं को देखते हुए उनके लिए बाजार के अवसरों को प्रदान करना है. इसके लिए फुटपाथी दुकानदारों को उपयुक्त स्थान, संस्थागत और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है.

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि की शुरुआत
प्रधानमंत्री निधि योजना जिसे प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट की मार से जूझ रहे रेहड़ी पटरी लगाने वाले छोटे कारोबारी की मदद के लिए की थी. उन्होंने इस योजना के तहत 10 हजार लोगों को लोन देने की बात भी कही थी.

नवादा: जिले के नगर भवन में दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका विधिवत शुभारंभ नगर परिषद के चेयरमैन पूनम कुमारी और एक कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर तीन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई.

कार्यशाला में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग के तहत 1700 लोगों का चयन किया गया था. इनमें से 1535 लोगों को सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड उपलब्ध करवा दिए गए हैं. वहीं, 12 लोगों को ग्रुप लोन और 10 लोगों को रिवाल्विंग फंड के तहत पासबुक उपलब्ध करा दिया गया. इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 1012 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे. इनमें से 306 आवेदन को अभी तक स्वीकृति मिली है. उनमें से 188 लोगों को बैंक के माध्यम से लोन उपलब्ध करवा दिया गया है.

स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर प्रदान करना
बता दें कि इस योजना का उद्देश्य शहरी गरीब परिवारों की गरीबी और जोखिम को कम करना है. साथ ही उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर प्रदान करना है. इससे उनकी आजीविका में स्थाई आधार पर सुधार हो सकेगा. इस योजना के तहत शहरी सड़क पर फुटपाथी विक्रेताओं की आजीविका संबंधी समस्याओं को देखते हुए उनके लिए बाजार के अवसरों को प्रदान करना है. इसके लिए फुटपाथी दुकानदारों को उपयुक्त स्थान, संस्थागत और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है.

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि की शुरुआत
प्रधानमंत्री निधि योजना जिसे प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट की मार से जूझ रहे रेहड़ी पटरी लगाने वाले छोटे कारोबारी की मदद के लिए की थी. उन्होंने इस योजना के तहत 10 हजार लोगों को लोन देने की बात भी कही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.