नवादा: बिहार के नवादा में सड़क निर्माण कार्य के दौरान हादसा हुआ है. मिट्टी में दबकर मजदूर की दर्दनाक मौत (Worker dies after being buried in soil) हो गई. घटना जिले के एनएच 31 पर रेलवे पुल के फ्लाईओवर के पास की है. जहां पाइलिंग करने के दौरान मजदूर मिट्टी में दब गया था. जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- नवादा : भारी बारिश से ककोलत जल प्रपात पानी में डूबा, बाढ़ जैसे हालात
पाइलिंग के दौरान मिट्टी में दबने से मौत: मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के बघौतिपुर गांव निवासी 25 वर्षीय संत कुमार के रूप में हुई है. वह पिछले एक सप्ताह से नवादा में सड़क निर्माण कंपनी के लिए पाइलिंग मशीन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था. पाइलिंग करने के दौरान वह मिट्टी में दबकर गंभीर रुप से घायल हो गया. जैसे ही मिट्टी में दबा साथ काम कर रहे मजदूरों ने उसे मिट्टी से जैसे तैसे बाहर निकाला.
कंपनी द्वारा परिजनों को दी गई जानकारी: वहां काम कर रहे मजदूरों की मदद से आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. फिलहाल सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा इस घटना की जानकारी मजदूर के परिजनों को दे दी गई है. सूचना मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- नवादा में बड़ी कार्रवाई, शराबी और शराब कारोबारी समेत 51 गिरफ्तार